Patna:
Bihar Politics News: बिहार में बढ़ती सियासत के बीच बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने गुरुवार (14 मार्च) को हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक जीतन राम मांझी से मुलाकात की, जिसके बाद से ही राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है. बता दें कि अब उनकी मुलाकात को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि जीतन राम मांझी नाराज हैं, इसीलिए सम्राट चौधरी उनसे मिलने पहुंचे हैं, अब उनके बेटे और मंत्री संतोष सुमन ने मुलाकात की वजह बताई है. सम्राट चौधरी से मुलाकात पर मंत्री संतोष सुमन ने कहा है कि, ”किसी से मुलाकात करने का मतलब नाराजगी से नहीं होता है. हम लोग एनडीए घटक दल के नेता हैं और इस नाते सम्राट चौधरी जीतन राम मांझी से मिलने आए थे. किसी तरह की कोई नाराजगी की चर्चा नहीं है. बिहार की 40 की 40 लोकसभा सीट हमें जीतनी है.”
‘हम लोग बिना शर्त के NDA के साथ हैं’ – संतोष सुमन
आपको बता दें कि पत्रकारों से बातचीत के दौरान आगे संतोष सुमन ने गठबंधन में सम्मान को लेकर कहा कि, ”प्रधानमंत्री के ऊपर हम लोगों ने छोड़ दिया है.” साथ ही उन्होंने कहा कि, ”जीतन मांझी का 40 साल का करियर है, इसलिए सब लोग मुलाकात करने आते रहते हैं. हम लोग बिना किसी शर्त के एनडीए के साथ हैं.”
गया लोकसभा सीट को लेकर कही बड़ी बात
वहीं आपको बता दें कि एनडीए में सीटों का बंटवारा लगभग तय हो चूका है. सूत्रों की मानें तो जीतन राम मांझी को एक सीट मिलने जा रही है. इसको लेकर संतोष सुमन ने आगे कहा कि, ”किसको कितनी सीट मिलेगी यह कल-परसों तक पता चल जाएगा. कोई नाराजगी नहीं है.” साथ ही गया लोकसभा सीट पर अपनी दावेदारी को लेकर उन्होंने आगे कहा कि, ”गया हमारी कर्मभूमि है और हमारे कार्यकर्ता चाहते हैं कि हम गया सीट से लड़ें. इससे आगे हम कुछ नहीं बोले हैं.” वहीं दूसरी ओर नित्यानंद राय को लेकर पूछे गए सवाल पर संतोष सुमन ने कहा कि, ”जब से हमलोग एनडीए में आए हैं तो वो (नित्यानंद राय) आते रहते हैं. इसका कोई मतलब नहीं है. हम एक ही बात कहेंगे कि हम लोग एनडीए के साथ हैं.”