Tata Group Stock: टाटा ग्रुप की कंपनियों के कई शेयरों ने 2021 में मल्टीबैगर रिटर्न दिया। लेकिन 2022 में इनका खराब प्रदर्शन रहा। ग्रुप की 24 लिस्टेड कंपनियों में से लगभग 15 ने इस साल निगेटिव रिटर्न दिया है। सबसे ज्यादा प्रभावित शेयरों में टाटा पावर, नेल्को, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा मेटलिक्स, टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स, टाटा कम्युनिकेशंस शामिल हैं।
टीसीएस के स्टॉक 13% तक गिर गया
बढ़ती मुद्रास्फीति और ब्याज दरों के बीच ग्लोबल लेवल पर टेक शेयरों में बिकवाली और अमेरिका और यूरोप जैसी विकसित अर्थव्यवस्थाओं में मंदी की चिंता से टीसीएस के स्टॉक 13% से अधिक गिर गया। अधिकांश एनालिस्ट ग्लोबल विपरीत परिस्थितियों को देखते हुए टेक सेक्टर पर अंडरवेट हैं, लेकिन उनके लिए इंफोसिस टीसीएस की तुलना में पसंदीदा पिक है। साल 2023 में एक मंदी की पृष्ठभूमि में, ब्रोकरेज जेफ़रीज़ को इस सेक्टर का वैल्युएशन समृद्ध लगता है। कंपनी ने एक रिपोर्ट में कहा, ‘इंफोसिस के बेहतर ग्रोथ प्रोफाइल को देखते हुए हम सिर्फ खरीदारी की सिफारिश के साथ किनारे पर बने हुए हैं।’
साल 2021 में ऑटोमोबाइल पैक के भीतर सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले और मल्टीबैगर रिटर्न देने के बाद टाटा मोटर्स ने निगेटिव रिटर्न दिया है। टाटा मोटर्स के शेयरों में गिरावट के पीछे जगुआर लैंड रोवर के कारोबार इफेक्ट होना है। जेएलआर से टाटा मोटर्स का रेवेन्यू 90% से अधिक का है। सभी प्रमुख बाजारों – अमेरिका, यूरोप और चीन में मांग की विपरीत परिस्थितियों का सामना करता है।
टाटा ग्रुप के शेयर 2022 का परफार्मेंस
टाटा स्टील -8%
टाटा पावर -10.88%
नाल्को -13.35%
टीसीएस -13.64%
टाटा मेटालाइक्स -15.08%
टाटा स्टील लॉन्ग प्रोडक्ट्स – 17.23%
टाटा कम्युनिकेशंस -17.39%
Rallis India -19.98%
टाटा मोटर्स -21.57%
वोल्टास -36.21%
ऑटोमोटिव स्टांपिंग एंड असेंबल लिमिटेड – 50.38%
टाटा टेलीसर्विसेज (महाराष्ट्र) लिमिटेड – 59.8%