Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeLife Styleटूथपेस्ट से नहीं बेकिंग सोडा से करें ब्रश, मोती की तरह चमकेंगे...

टूथपेस्ट से नहीं बेकिंग सोडा से करें ब्रश, मोती की तरह चमकेंगे आपके दांत


Image Source : SOCIAL
Baking soda toothpaste benefits

Baking soda toothpaste: डोसा, इडली, पुआ जैसे कई पकवानों को बनाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जाता रहा है। ये असल में फर्मेंटेशन में काम आता है। लेकिन,दांतों के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। आप अपने दांतों के लिए इससे टूथपेस्ट बनाकर इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, दांतों के लिए ये कई प्रकार से काम कर सकता है। पहले जहां ये दांत साफ करने में मदद करता है, वहीं ये एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि दांतों में लगे कीड़ों की सफाई में मददगार है। इसके अलावा भी ये दांतों के लिए क्यों फायदेमंद और इसका इस्तेमाल कैसे करें जानते हैं।

बेकिंग सोडा से ऐसे बनाएं टूथपेस्ट-Baking soda toothpaste

बेकिंग सोडा से टूथपेस्ट बनाने के लिए बेकिंग सोडा में पानी और नींबू का रस मिलाकर रख लें। इसमें थोड़ा सा गुलाब जल और लौंग का तेल मिला लें। अब सबको गाढ़े पेस्ट की तरह बनाकर तैयार कर लें। इसे एक डिब्बी बंद कर लें और हर बार ब्रश करने के दौरान इसे पेस्ट की तरह इस्तेमाल करें। ध्यान रखें कि इससे आपको सिर्फ एक बार ही अपने दांतों को ब्रश करना है। ये आपके दांतों की चमक बढ़ाने में मददगार है। 

baking soda toothpaste

Image Source : SOCIAL

baking soda toothpaste

ऑयली स्किन वालों का क्या नहीं लगाना चाहिए? जान लें नहीं तो कर लेंगे अपना ही नुकसान

बेकिंग सोडा से ब्रश करने के फायदे-baking soda toothpaste benefits

बेकिंग सोडा से ब्रश करने के फायदे कई हैं। पहले तो ये फ्लोराइड (fluoride) से भरपूर है जो कि दांतों के पीलेपन को साफ करने में मददगार है। ये दांतों से गंदगी को साफ करता है और गंदगी की पूरी परत को निकाल देता है। इसके अलावा ये दांतों के अंदर लगे प्लाक को भी साफ करने में मददगार है जिससे दांत अंदर से भी साफ रहते हैं। साथ ही ये पेस्ट एंटीबैक्टीरियल भी है जो कि दांतों में लगे कीड़े को साफ करता है और इसे अंदर तक स्वस्थ रखने में मदद करता है।

सर्दी में देगा गर्मी का अहसास जब पिएंगे आप ये 2 सूप, जानें इन्हें घर में बनाने का तरीका

तो, इन तमाम कारणों से आपको अपने दांतों की सफाई के लिए बेकिंग सोडा पाउडर का इस्तेमाल करना चाहिए। हफ्ते में ये काम तीन बार करने से भी आपके दांत मोती की तरह चमक सकते हैं।

Latest Lifestyle News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments