Wednesday, November 6, 2024
Google search engine
HomeNationalट्रेड पॉलिसी G20 का बड़ा एजेंडा, PM मोदी बोले-भारत निष्पक्ष व्यवस्था का...

ट्रेड पॉलिसी G20 का बड़ा एजेंडा, PM मोदी बोले-भारत निष्पक्ष व्यवस्था का पक्षधर


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा कि भारत विकासशील दुनिया के हितों को भी आगे बढ़ा रहा है, जिसमें G-20 ग्रुप में प्रतिनिधित्व नहीं करने वाले देशों, जैसे- अफ्रीकी संघ के देशों के हित भी शामिल हैं. नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन (G20 Summit) से पहले मनीकंट्रोल (Moneycontrol) को दिए गए एक विशेष इंटरव्यू में पीएम मोदी ने कहा कि इसके अलावा, शायद G-20 के इतिहास में पहली बार विकासशील दुनिया की तिकड़ी- इंडोनेशिया, भारत और ब्राजील साथ हैं. यह तिकड़ी ऐसे महत्वपूर्ण समय में विकासशील दुनिया की आवाज़ को बुलंद कर सकती है, जब वैश्विक भू-राजनीति के कारण तनाव बढ़ रहा है.

पीएम नरेंद्र मोदी के सामने सवाल उठाया गया था कि कुछ अमीर और ताकतवर देशों के एकतरफा फैसले और ‘भिखारी-पड़ोसी’ की व्यापारीवादी नीतियां अंतरराष्ट्रीय व्यापार व्यवस्था को गड़बड़ कर रही हैं. हम अधिक से अधिक द्विपक्षीय व्यापार समझौतों के साथ-साथ विश्व व्यापार संगठन (WTO) की प्रासंगिकता में गिरावट भी देख रहे हैं. यह किसी भी अन्य देश की तुलना में विकासशील देशों को अधिक प्रभावित करता है. अगर हमारे पास समान व्यापार नीतियां होनी चाहिए, जो सबसे गरीब देशों में विकास को बढ़ावा दें, तो जी-20 के लिए आगे का रास्ता क्या है? इस पर पीएम मोदी ने कहा कि समतामूलक व्यापार नीतियां निश्चित रूप से जी-20 में जोर देने का एक प्रमुख क्षेत्र है, क्योंकि इससे लंबी अवधि में पूरी दुनिया को सीधे लाभ होता है.

PM Modi Moneycontrol Interview: आत्ममंथन बहुत जरूरी, संयुक्त राष्ट्र भी अपने 75वें साल में ऐसा कदम उठाता तो अद्भुत होता: PM मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि जी-20 की अपनी अध्यक्षता के दौर में अपनी तरफ से भारत उन सभी एजेंडा का समर्थन करता रहा है जो एक स्थिर, पारदर्शी और निष्पक्ष व्यापार व्यवस्था को बढ़ावा देते हैं और जिससे सभी को लाभ होता है. डब्ल्यूटीओ के मूल में बहुपक्षीय व्यापार प्रणाली की आवश्यक भूमिका को स्वीकार किया गया है. साथ ही डब्ल्यूटीओ नियमों को मजबूत करने, विवाद निपटान तंत्र को बहाल करने और नए पारस्परिक रूप से लाभकारी डब्ल्यूटीओ समझौतों को पूरा करने सहित जरूरी सुधारों की दिशा में काम करने के लिए भी प्रतिबद्धता जताई गई है.

Tags: G-20 Summit, PM Modi, Pm narendra modi, PM Narendra Modi News



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments