Thursday, February 6, 2025
Google search engine
HomeNationalतब अमित शाह ने CBI के सामने सरेंडर से पहले कांग्रेस पर...

तब अमित शाह ने CBI के सामने सरेंडर से पहले कांग्रेस पर बोला था हमला, प्रेस कांफ्रेस में लगाए थे कई आरोप, अब केवल उसे दोहराया


हाइलाइट्स

अमित शाह ने दावा किया कि UPA सरकार में CBI ने उनको गलत ढंग से फंसाया.
शाह ने तब CBI के सामने सरेंडर करने से पहले कांग्रेस पर कई आरोप लगाए थे.
अमित शाह ने तब कहा था कि चार्जशीट में उन पर लगे सभी आरोप फैब्रिकेटेड हैं.

नई दिल्ली. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने ये दावा करके एक पॉलिटिकल तूफान खड़ा कर दिया कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार के कार्यकाल में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ मामले में उनको गलत ढंग से फंसाया था. बरहहाल आज भी यूट्यूब पर उस वीडियो को देखा जा सकता है, जिसमें गुजरात के तत्कालीन गृह मंत्री अमित शाह ने सीबीआई के सामने सरेंडर करने से पहले कांग्रेस की तत्कालीन सरकार के खिलाफ कई आरोप लगाए थे. अमित शाह ने तब कहा था कि ‘मीडिया को जो चार्जशीट मिली है, उसके मुताबिक उन पर लगाए गए सभी आरोप फैब्रिकेटेड, पॉलिटिकली मोटिवेटेड और कांग्रेस (Congress) के इशारे पर बनाया गया एक कच्चा चिट्ठा है, जो कोर्ट में नहीं टिकेगा.’

‘राइजिंग इंडिया सम्मेलन 2023’ में नेटवर्क18 समूह (Network18) के ग्रुप एडिटर-इन-चीफ राहुल जोशी से बातचीत में अमित शाह ने कहा था कि CBI ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लेने के लिए उन पर दबाव डाला था. तब भी सीबीआई के सामने सरेंडर करने से पहले अमित शाह ने कहा था कि ‘सोहराबुद्दीन एनकाउंटर के बहाने गुजरात की बीजेपी सरकार के खिलाफ षडयंत्र रचा जा है. इसके खिलाफ कोर्ट की लड़ाई कोर्ट में और राजनीतिक लड़ाई पॉलिटिकल मोर्चे पर लड़ी जाएगी. अमित शाह ने कहा कि उनको पूछताछ के लिए 22 तारीख को 11 बजे समन देकर 1 बजे बुलाया गया. फिर 23 तरीख को बुलाया और 23 को ही चार्जशीट रख दिया गया.’

अमित शाह ने तब कहा था कि ‘इसका मतलब है कि 30 हजार पेज की चार्जशीट पहले से ही तैयार थी.’ शाह ने कहा कि ‘पहले तो मुझे CRPC की धारा 14 के तहत सम्मन दिया गया और फिर चार्जशीट में हत्यारा और फिरौती लेने वाला गुंडा दिखाया.’ शाह ने कहा था कि कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और कोर्ट में कांग्रेस की साजिश को एक्सपोज करेंगे. शाह ने कहा कि गुजरात में उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी लड़ाई है. 400 लोगों को जिंदा पकड़ा गया और केवल 6 लोगों के एनकाउंटर हुए. पूरे देश में 1700 एनकाउंटर हुए. मगर केवल गुजरात में एनकाउंटर को इश्यू बनाया गया.

Exclusive: कांग्रेस नीत UPA सरकार के दौरान CBI मुझ पर PM नरेंद्र मोदी को फंसाने के लिए दबाव डाल रही थी- Rising India 2023 में बोले अमित शाह

अमित शाह ने प्रेस कांफ्रेंस में आरोप लगाया था कि ‘1990 से कांग्रेस गुजरात में कोई चुनाव नहीं जीत सकी है. उनके लिए केवल एक ही रास्ता है. जबकि हमारे लिए कई रास्ते हैं. मुझे भरोसा है कि न्यायपालिका न्याय करेगी.’ शाह ने कहा था कि कांग्रेस ने कहा कि सोहराबुद्दीन छुटभैया बदमाश था. जबकि उसके घर के पास के कुएं से 40 एके-47, 1 लाख गोलियां और 100 ग्रेनेड मिले थे. उनके पास कसाब से साथियों से ज्यादा हथियार मिले थे. सोहराबुद्दीन 5 राज्यों में वांटेड था, सजायाफ्ता था. शाह ने कहा था कि अगर सीबीआई उनको अरेस्ट करेगी, तो सभी मोर्चों पर लड़ाई लड़ेंगे.

Tags: Amit shah, CBI, Congress, Rising India



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments