ऐप पर पढ़ें
कानपुर में चकेरी के गांधीग्राम में गुरुवार को दिल दहला देने वाली घटना हुई। तीन दिन से फोन न उठाने पर नाराज प्रेमी ने घर में घुसकर महिला और उसके पति को चाकू से गोद दिया। दोनों के गले, चेहरे और शरीर पर ताबड़तोड़ कई वार किए। बीचबचाव पर मकान मालिक और एक अन्य किराएदार पर भी हमला कर दिया। शोर सुनकर पहुंचे इलाकाई लोगों ने आरोपित को घेर बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में लेते हुए घायल दंपति को हैलट में भर्ती कराया है।
मूलरूप से फतेहपुर निवासी दाल मिलकर्मी पत्नी व बेटे (18) के साथ 15 साल पहले शहर आया। पिछले साढ़े तीन साल से वह गांधीग्राम निवासी ई रिक्शा चालक के तीन मंजिले मकान में सबसे नीचे किराये पर परिवार के साथ रहता है। गुरुवार दोपहर मिलकर्मी खाना खाने घर आया। बेटा घर पर नहीं था। अचानक गांधीग्राम निवासी राजमिस्त्रत्त्ी हेमंत गौतम पहुंचा और गाली गलौज करते हुए महिला पर चाकू से वार कर दिए। पति दौड़ा तो उसे भी चाकू से गोद दिया। लोगों ने आरोपित को घेर लिया और बुरी तरह पीटा। पुलिस ने आरोपित को हिरासत में ले लिया है।
चकेरी, एसीपी, अमरनाथ यादव ने कहा कि आरोपित और महिला के बीच पहले से संबंध हैं। वह तीन दिन से आरोपित का फोन नहीं उठा रही थी। इसी पर वह नाराज था। पीड़ित की तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
किडनैप कर तीन दिन तक गैंगरेप के बाद किशोरी को डेढ़ लाख में बेचा, खरीदने वाले ने चाकू से काटा
श्वांस नली छूकर निकला चाकू, सर्जरी कर बचाया
गांधी ग्राम में दिनदहाड़े घर में घुसकर दंपति पर हमला इतना खौफनाक था कि हमलावर का चाकू लक्ष्मीनारायण की श्वांस नली के बगल से निकल गया जबकि महिला मंजू के सिर्फ गालों पर ही 28 टांके लगाने पड़े। डॉक्टर ने साफ किया कि चाकू लक्ष्मीनारायण की श्वांस नली के इतने नजदीक से गुजरा कि इंचभर भी दाएं-बाएं होता तो जान जानी तय थी। डॉक्टरों ने ट्रेकियोस्टोमी कर टांके लगा दिए हैं ताकि सूजन पनपने के कारण सांस लेने में घायल को मुश्किल न हो। फिर भी तीन दिन लक्ष्मीनारायण के लिए काफी अहम होंगे।
हैलट में डॉक्टरों को लगा कि लक्ष्मी नारायण की श्वांस नली कट गई है, लेकिन परीक्षण के बाद एक घंटे की सर्जरी में ट्रेकियोस्टोमी के साथ गले में रक्तस्राव को टांकों के सहारे रोका गया। लक्ष्मी नारायण को ईएनटी विभाग में तो मंजू को सर्जरी विभाग के डॉक्टरों की देखरेख में भर्ती किया गया है। इलाज और सर्जरी करने वाली ईएनटी की डॉ.आस्था सिंह का कहना है कि लक्ष्मी के लिए तीन दिन मामला गंभीर रहेगा। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के ईएनटी विभाग हेड, प्रो. एसके कनौजिया ने कहा कि घायल सांस लेने में असमर्थ था इसलिए ट्रेकियोस्टोमी की गई है। इसमें विंडपाइप में एक छेद कर उसमें ट्रेकियोस्टोमी ट्यूब डाल दिया गया ताकि घायल आसानी से सांस ले सके।
पहले आरोपित के घर पर रहते थे दम्पति
एसीपी ने बताया कि अब तक की जांच में पता चला है कि दम्पति जब कानपुर आए थे तो पहले हेमंत के यहां ही किराए पर रहते थे। उसी दौरान महिला और उसके बीच संबंध हो गए। उसके बाद घर बदला गया और दंपति ई रिक्शा चालक के यहां किराए पर रहने आ गए। तीन दिनों से महिला ने उससे बात नहीं की थी। जिससे वह खुन्नस में था। एसीपी ने बताया कि महिला का बेटा विरोध भी करता था।
कमरे में खून पड़ा मिला
घटना के बाद कमरे समेत घर में जगह जगह खून पड़ा था। साथ ही दंपति के कमरे में सामान भी अस्त व्यस्त था। फॉरेंसिक टीम ने मौके से आरोपित की चाकू और महिला की चप्पल समेत अन्य साक्ष्यों को एकत्र किया है। पुलिस आरोपित के घर गई तो ताला मिला। इलाके के लोगों ने बताया कि आरोपित की पत्नी, मां और बच्चे कहीं चले गए।
किराएदार को ईंट मारी
सिरफिरे हेमंत ने बिना सोचे हमला कर दिया। महिला जान बचाने के लिए प्रथम तल पर मकान मालिक के यहां पहुंची तो बीच बचाव पर हेमंत ने उस पर भी चाकू से हमला किया। दूसरे माले पर अन्य किराएदार बीच बचाव को उतरा तो सिर पर ईंट मार दी। शोर सुन पहुंचे इलाके के लोगों ने हेमंत को बाहर घसीटा और इतना मारा की वह बेहोश हो गया।