Saturday, December 14, 2024
Google search engine
HomeLife Styleदिल्ली में यहां सिर्फ ₹20 में मिलेगी 'मथुरा की स्पेशल रबड़ी', अनोखा...

दिल्ली में यहां सिर्फ ₹20 में मिलेगी ‘मथुरा की स्पेशल रबड़ी’, अनोखा है स्वाद


अभिषेक तिवारी/दिल्ली. रबड़ी मलाई की बात आते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता है. यह स्वीट डिश किसी भी टाइम और किसी भी मौसम में मिल जाए तो आपका पूरा दिन मीठा हो जाता है. श्रीकृष्ण की धरती मथुरा से ताल्लुक रखने वाली यह रबड़ी आज देशभर में खाई-खिलाई जाती है. अगर आप दिल्ली में हैं और मथुरा की रबड़ी का स्वाद चखना चाहते हैं तो आप दिल्ली के लक्ष्मी नगर आ सकते हैं, जहां पर शुद्ध मथुरा की स्पेशल रबड़ी मलाई खिलाई जाती है.

शुद्ध दुध और ड्राई फ्रूट्स से बनता है ये रबड़ी
लोकल 18 से बात करते हुए मथुरा से आए दुकानदार नरेंद्र बताते हैं कि यह रबड़ी मलाई मथुरा में बहुत ही प्रसिद्ध है, जिसे लोग बहुत शौक से खाते हैं. यह रबड़ी मलाई शुद्ध दूध और ड्राई फ्रूट्स से बनती है. जिसका प्राइस मात्र ₹20 है.



यह है दुकान की लोकेशन

मथुरा की प्रसिद्ध रबड़ी मलाई खाने के लिए आपको पूर्वी दिल्ली के लक्ष्मी नगर में आना पड़ेगा. यहां पर आप मेट्रो से भी आ सकते हैं, नियरेस्ट मेट्रो लक्ष्मी नगर मेट्रो स्टेशन है, जहां आपको गेट नंबर 3 से एग्जिट होकर आना पड़ेगा. मैट्रो से दुकान की दूरी मात्र 100 मीटर है.

.

FIRST PUBLISHED : July 27, 2023, 16:56 IST



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments