Friday, April 25, 2025
Google search engine
HomeNationalदिल्ली समेत पंजाब-राजस्थान में गर्मी, कहां-कब होगी बारिश, IMD ने बताया

दिल्ली समेत पंजाब-राजस्थान में गर्मी, कहां-कब होगी बारिश, IMD ने बताया


नई दिल्‍ली. देश में मानसून एक बार फिर सक्रिय हो गया है. दक्षिण भारत में इस वक्‍त जमकर बारिश हो रही है. वहीं, उत्‍तर-भारत के राज्‍य जैसे पंजाब, हरियाणा, उत्‍तर-प्रदेश में कई दिनों से तेज हवाएं चल रही हैं. हालांकि मौसम विभाग की मानें तो राजस्‍थान सहित इन राज्‍यों को अभी बारिश के लिए कम से कम तीन दिन का इंतजार करना पड़ सकता है. सात से आठ सितंबर के बाद यहां बारिश का दौर शुरू होगा. वहीं, पूर्वी उत्‍तर-प्रदेश, बिहार, मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍सों में आज बारिश की संभावना जताई जा रही है. पहाड़ी क्षेत्र जैसे हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में कुछ चुनिन्‍दा स्‍थानों पर भी आज बारिश संभव है.

दिल्‍ली एनसीआर के लोगों को अभी गर्मी से कोई राहत मिलने की उम्‍मीद नहीं है. यहां अगले कुछ दिन तेज गर्मी और उमस से लोगों को दो-चार होना पड़ सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून ट्रफ हिमालय की तलहटी के करीब चल रहा है. चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र पूर्वोत्तर और पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी के आसपास है. यह चक्रवाती क्षेत्र भारत के मध्य-क्षोभमंडल स्तर तक फैला है.

यह भी पढ़ें:- G20 Summit: कौन आ रहा है और कौन नहीं? पढ़ें जी-20 सम्मेलन की पूरी डिटेल

इसी तर्ज पर दक्षिणी छत्तीसगढ़ पर भी एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. बताया गया कि अगले 24 घंटों के दौरान अंडमान और निकोबार, ओडिशा, दक्षिणी छत्तीसगढ़, तेलंगाना, महाराष्ट्र के चुनिन्‍दा क्षेत्र सहित दक्षिण भारत में केरल, आंतरिक कर्नाटक में हल्‍की बारिश हो सकती है.

मध्‍य प्रदेश में 5 सितंबर से बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक मध्‍य प्रदेश में अगले एक दो दिन में मानसून काफी एक्टिव हो जाएगा. पांच सितंबर से यहां कुछ क्षेत्रों में जोरदार बारिश की संभावना जताई गई है. वहीं, पूर्वोत्‍तर राज्‍यों की बात करें तो यहां भी आज कुछ क्षेत्रों में बारिश संभव है. पश्चिम बंगाल, पूर्वी बिहार के कुछ हिस्सों, पूर्वी झारखंड, लक्षद्वीप, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश में आज हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.

Tags: Delhi Weather Update, Weather forecast, Weather Update



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments