Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetदेसी ब्रैंड का 'भौकाल', कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन सबसे सस्ते में;...

देसी ब्रैंड का ‘भौकाल’, कर्व्ड डिस्प्ले वाला 5G फोन सबसे सस्ते में; आज शुरू हो रही सेल


देसी स्मार्टफोन मेकर लावा की ओर से भारतीय मार्केट में पिछले सप्ताह इसका कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले वाला बजट फोन पेश कर दिया गया है। इस डिवाइस को कंपनी Lava Blaze Curve नाम से लेकर आई है और इसकी पहली सेल आज 11 मार्च की दोपहर से ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म Amazon पर शुरू हो रही है। इसमें 64MP कैमरा सेटअप और पावरफुल स्पेसिफिकेशंस दिए गए हैं।

लावा के नए स्मार्टफोन का डिस्प्ले 6.67 इंच का AMOLED डिस्प्ले है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ आता है। इस कर्व्ड डिस्प्ले पर Dragontrail Star 2 की सुरक्षा दी गई है और 800nits की पीक ब्राइटनेस मिल जाती है। बीच में दिए गए पंच-होल में 32MP सेल्फी कैमरा मिलता है। इसके अलावा ऑथेंटिकेशन के लिए इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

बेस्ट कैमरा फोन्स की तलाश खत्म, Vivo V30 सीरीज गजब फीचर्स के साथ लॉन्च

मिलता है ट्रिपल कैमरा सेटअप

Lava Blaze Curve में बैक पैनल पर भी 3D ग्लास डिजाइन दिया गया है और गोरिल्ला ग्लास 3 की सुरक्षा मिल जाती है। यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है और इसमें 64MP प्राइमरी कैमरा के साथ 8MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर दिया गया है। प्राइमरी कैमरा में Sony सेंसर के साथ EIS का सपोर्ट मिल जाता है। इसमें MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर के साथ LPDDR5 रैम और UFS 3.1 स्टोरेज मिलता है।

स्मार्टफोन क्लीन Android 13 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है और कंपनी ने इसे दो बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स देने का वादा किया है। इसके अलावा 3 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलते रहेंगे। इसकी 5000mAh बैटरी 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है और फोन में Dolby Atmos सपोर्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं।

हमेशा के लिए सस्ता हुआ कर्व्ड डिस्प्ले और 50MP सेल्फी कैमरा वाला फोन

इतनी कीमत पर खरीद पाएंगे लावा फोन

लावा के नए 5G फोन का 8GB रैम और 128GB स्टोरेज वेरियंट 17,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा 8GB रैम और 256GB स्टोरेज वेरियंट की कीमत 18,999 रुपये रखी गई है। यह फोन खास ऑफर्स के साथ आयरन ग्लास और विरिडियन ग्लास कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकेगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments