Tuesday, November 12, 2024
Google search engine
HomeNationalधनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव,...

धनबाद के कतरासगढ़ रेलवे स्टेशन पर 5 जोड़ी ट्रेनों का होगा ठहराव, जानें स्टॉपेज टाइमिंग


मो. इकराम/धनबाद. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर झारखंड के धनबाद जिले के कतरासगढ़ स्टेशन पर गाड़ी संख्या 13403/04 वनांचल एक्सप्रेस, 18619/20 रांची-गोंडा-रांची एक्सप्रेस, 18621/22 पटना-हटिया-पटना एक्सप्रेस, 19413/14 अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस एवं 19607/08 कोलकाता-मदार-कोलकाता एक्सप्रेस का ठहराव दिया जा रहा है.

– गाड़ी संख्या 13403 रांची-भागलपुर वनांचल एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 22.38 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 22.40 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 13404 भागलपुर-रांची वनांचल एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 04.47 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 04.49 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी सं. 18619 रांची-गोड्डा एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.58 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 01.00 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 18620 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.18 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.20 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 18621 पटना-हटिया एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 00.40 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 00.42 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी संख्या 18622 हटिया-पटना एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 02.10 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 02.12 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी सं. 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 15.09.23 से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी सं. 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस दिनांक 09.09.23 से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

– गाड़ी सं. 19607 कोलकाता-मदार एक्सप्रेस दिनांक 14.09.23 से 17.45 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 17.47 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

गाड़ी सं. 19608 मदार-कोलकाता एक्सप्रेस दिनांक 13.09.23 से 08.53 बजे कतरासगढ़ स्टेशन पहुंचेगी तथा 08.55 बजे आगे के लिए प्रस्थान करेगी.

Tags: Dhanbad news, Indian Railways, Jharkhand news, Local18



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments