Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeSportsनंबर वन बने आर प्रज्ञानानंदा ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, कहा-...

नंबर वन बने आर प्रज्ञानानंदा ने जीता सचिन तेंदुलकर का दिल, कहा- इंटरनेशनल लेवल पर ऐसे ही भारत का नाम रोशन करो


ऐप पर पढ़ें

भारत के युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञानानंदा ने टाटा स्टील शतरंज टूर्नामेंट के चौथे दौर में चीन के मौजूदा विश्व चैंपियन डिंग लीरेन को हराया, जिससे वह दिग्गज विश्वनाथन आनंद को पीछे छोड़कर भारत के सर्वाधिक रेटिंग वाले खिलाड़ी बन गए। मंगलवार की रात को दर्ज की गई इस जीत से 18 वर्षीय प्रज्ञाननंदा के 2748.3 रेटिंग अंक हो गए हैं जो फिडे लाइव रेटिंग में पांच बार के विश्व चैंपियन आनंद के 2748 अंकों से अधिक है। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था प्रत्येक महीने के शुरू में रेटिंग जारी करती है। भारत के दिग्गज क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने आर प्रज्ञानानंदा की इस उपलब्धि पर उनकी जमकर तारीफ की है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके लिखा, ”विश्व चैंपियन डिंग लीरेन के खिलाफ इस अद्भुत जीत के लिए प्रज्ञानानंदा को बहुत-बहुत बधाई। 18 साल की उम्र में आपने न केवल गेम पर अपना दबदबा बनाया है, बल्कि भारत के शीर्ष रेटेड खिलाड़ी भी बन गए हैं। आगामी चुनौतियों के लिए आपको शुभकामनाएं। शतरंज में अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत का नाम रोशन करते रहें।”

युवा शतरंज सुपरस्टार आर प्रज्ञानानंदा ने मैच के बाद कहा, ”यह बहुत अच्छा एहसास है।” प्रज्ञाननंदा के मास्टर्स ग्रुप में अब 2.5 अंक हो गए हैं और वह तालिका में तीसरे स्थान पर हैं। यह किशोर ग्रैंडमास्टर अभी अच्छी फॉर्म में है। उन्होंने पिछले साल विश्व कप में मैग्नस कार्लसन के बाद दूसरे नंबर पर रहते हुए अप्रैल में होने वाले कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई किया था।

मास्टर्स ग्रुप में नीदरलैंड के अनीश गिरी 3.5 अंक लेकर पहले स्थान पर हैं। उन्होंने भारत के युवा ग्रैंडमास्टर डी गुकेश को हराया। अलीरेजा फिरोजा के तीन अंक हैं और वह दूसरे स्थान पर हैं। भारत के एक अन्य खिलाड़ी विदित गुजराती ने जॉर्डन वान फॉरीस्ट के साथ बाजी ड्रॉ कराई। गुजराती के चार दौर के बाद दो अंक हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments