ऐप पर पढ़ें
यूजीसी अध्यक्ष एम जगदीश कुमार ने इग्नू में चार वर्षीय अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज (एफवाईयूपी) को लॉन्च किया। नई शिक्षा नीति के तहत इन एफवाईयूपी कोर्सेज की शुरुआत की गई है। इस मौके पर यूजीसी अध्यक्ष ने कहा कि एफवाईयूपी भारतीय उच्च शिक्षा में एक आवश्यक सुधार है और देश भर के छात्रों को इग्नू के एफवाईयूपी में एडमिशन लेने का अवसर मिलेगा। स्नातक के आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस स्ट्रीम के 19 स्नातक कोर्स में फिलहाल एफवाईयूपी को लागू करने की घोषणा की गई है। विद्यार्थी 31 जनवरी तक फार्म भर सकते हैं। विद्यार्थियों को मल्टीपल एंट्री एग्जिट की सुविधा भी इन कोर्स में दी गई है।
एफवाईयूपी के तहत विद्यार्थी चाहें तो तीन वर्ष के बाद डिग्री लेकर कोर्स से बाहर हो सकते हैं। वह चाहें तो एक वर्ष बाद सर्टिफिकेट लेकर या दो वर्ष बाद डिप्लोमा लेकर एग्जिट कर सकते हैं। जो विद्यार्थी चार वर्षीय कोर्स पूरा करेंगे उन्हें ऑनर्स की डिग्री दी जाएगी और वह इसके बाद एक वर्ष में ही अपनी पीजी की पढ़ाई को पूरा कर सकेंगे।
यह 19 कोर्स हुए शुरू
कोर्स श्रेणी
बीए मल्टी डिसिप्लिनरी
बीएससी मल्टी डिसिप्लिनरी
बीकॉम मेजर
बीए अर्थशास्त्र मेजर
बीए इतिहास मेजर
बीएस राजनीतिशास्त्र मेजर
बीए मनोविज्ञान मेजर
बीए लोक प्रशासन मेजर
बीए समाजशास्त्र मेजर
बीए अंग्रेजी मेजर
बीए हिंदी मेजर
बीए संस्कृत मेजर
बीए उर्दू मेजर
बीए सोशल वर्क मेजर
बीए फैसिलिटिज एंड सर्विसेज मैनेजमेंट मेजर
बीए दर्शनशास्त्र मेजर
बीए जर्नलिज्म एंड डिजिटल मीडिया मेजर
बीएससी एंथ्रोपोलॉजी मेजर
बीएससी बायोक्रेमेस्ट्री मेजर