02
सफेद सिरका: नल पर जमे खारे पानी के दाग और गंदगी को रिमूव करने के लिए आप सफेद सिरके की मदद भी ले सकते हैं. इसके लिए आप व्हाइट विनेगर को स्प्रे बॉटल में भरें और फिर इससे नल पर स्प्रे करें. कुछ देर के लिए नल को ऐसे ही रहने दें, उसके बाद पुराने टूथब्रश या फिर स्क्रबर की मदद से से नल को रगड़कर साफ करें. इसके बाद किसी कपड़े से नल को क्लीन कर दें. इससे नल पर लगे दाग साफ हो जायेंगे और नल नए जैसा हो जायेगा. (Image-Canva)