Sunday, February 23, 2025
Google search engine
HomeNationalनागपुर-पुणे नेशनल हाईवे पर बेकाबू SUV ने कईयों को रौंदा, 5 महिलाओं...

नागपुर-पुणे नेशनल हाईवे पर बेकाबू SUV ने कईयों को रौंदा, 5 महिलाओं की मौत


ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के पुणे जिले में नासिक-पुणे राजमार्ग (Pune Nagpur National Highway) को पार करते समय एक तेज रफ्तार एसयूवी की चपेट में आने से पांच महिलाओं की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना तब हुई जब 17 महिलाओं का एक समूह रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर पुणे शहर से करीब 50 किलोमीटर दूर शिरोली गांव के पास कैटरिंग के काम के लिए मैरिज हॉल पहुंचने के लिए हाईवे पार कर रहा था।

खेड़ पुलिस स्टेशन के एक अधिकारी ने बताया, “ये महिलाएं पुणे शहर से पुणे-नासिक राजमार्ग के किनारे स्थित एक मैरिज हॉल से खाना खाकर लौट रही थीं। जब वे राजमार्ग पार कर रही थीं, एक एसयूवी ने उन्हें टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद, एसयूवी चालक मौके से फरार हो गया। 

उन्होंने कहा कि दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया, उन्होंने कहा कि तीन महिलाओं को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments