Tuesday, February 4, 2025
Google search engine
HomeNational'नीतीश कुमार के लिए INDIA दरवाजा है तो NDA खिड़की', बिहार सीएम...

‘नीतीश कुमार के लिए INDIA दरवाजा है तो NDA खिड़की’, बिहार सीएम के दिल्ली दौरे पर किसने किया कटाक्ष?


पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दो दिन के दिल्ली दौरे पर जहां बिहार की सियासत में हलचल दिखी, वहीं जब पटना लौटे तो उन पर उनके विरोधियों ने दिल्ली दौरे को लेकर न केवल सवाल उठाए, बल्कि गंभीर आरोप भी लगाए. विरोधियों ने यहां तक आरोप लगाया कि नीतीश कुमार दिल्ली दौरा न सिर्फ बीजेपी को मैसेज देने गए थे, बल्कि INDIA गठबंधन को इशारों में बड़ा संकेत भी दे आए हैं.

नीतीश कुमार की दिल्ली यात्रा पर निशाना साधते हुए चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर उर्फ पीके ने सबसे बड़ा आरोप लगाया. प्रशांत किशोर ने कहा, अटल जी को श्रद्धांजलि देने के नाम पर नीतीश कुमार BJP वालों को मैसेज देने गए थे कि ध्यान नहीं दीजिएगा तो हम उधर भी जा सकते हैं, किसी ने पूछा कि पिछले साल क्यों नहीं गए थे?

प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर हमला करते हुए मीडियाकर्मियों से सवालिया लहजे में पूछते हुए कहा, आपको क्या लगता है नीतीश कुमार अटल जी को श्रद्धांजलि देने गए थे? अगर श्रद्धांजलि देने ही गए थे तो पिछले साल क्यों नहीं गए थे? पिछले 8 बरस में नहीं गए? यहां तक कि जब भाजपा के साथ थे तब नहीं जाते थे.

पीके ने कहा, नीतीश कुमार का अपनी राजनीति करने का तरीका है. एक दरवाजे को खोलते हैं और पीछे से खिड़की और रोशनदान दोनों को खोलकर रखते हैं. किसकी कब जरूरत पड़ जाए, इसके अनुसार अपना रास्ता खोले हुए रखते हैं. INDIA उनके लिए दरवाजा है और खिड़की NDA है, जिसकी बड़ी कड़ी राज्यसभा सदस्य हरिवंश नारायण सिंह हैं.

नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तार किशोर प्रसाद ने भी सवाल उठाते हुए हमला बोला है. उन्होंने कहा, नीतीश जी दिल्ली गए तो थे आंख दिखाने के बहाने, लेकिन उनकी मंशा क्या थी यह सब जानते हैं. लेकिन, उन्हें कोई फायदा नहीं मिला. नीतीश कुमार अटल जी और बीजेपी की कृपा से सीएम बने और आज अटल जी की पार्टी के नेताओं पर सवाल खड़े करते हैं. बीजेपी सब समझ रही है और नीतीश जी की कोई मंशा सफल नहीं हो पाएगी.

वहीं, नीतीश कुमार के दिल्ली दौरे पर बीजेपी और दूसरे विरोधियों के निशाना साधने पर नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय चौधरी ने भी पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि जब भी किसी की कोई यात्रा होती है, और अगर किसी से मिलना है तो उसका कार्यक्रम बनता है. क्या ये बीजेपी के नेताओं को नहीं पता है. बीजेपी बेचैनी में है और इसीलिए कुछ भी आरोप लगा रही है. लेकिन, इसका कोई फ़ायदा बीजेपी को नहीं मिल पाएगा. नीतीश कुमार जिस मंशा के तहत दिल्ली गए थे वो पूरी हो गई है, जिसे जो सोचना है सोचते रहें.

Tags: 2024 लोकसभा चुनाव, Bihar News, Bihar politics, CM Nitish Kumar, Loksabha Election 2024, Opposition unity, Prashant Kishore



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments