Tuesday, December 17, 2024
Google search engine
HomeWorldनेपाल में चीन ने चली नई चाल, BRI पर लगा झटका तो...

नेपाल में चीन ने चली नई चाल, BRI पर लगा झटका तो शुरू किया सिल्‍क रोडस्‍टर प्रॉजेक्‍ट, एशिया में छा जाने की तैयारी


काठमांडू: नेपाल में शी जिनपिंग के बेल्‍ट एंड रोड परियोजना को लेकर चल रहे तनाव के बीच चीन की कम्‍युनिस्‍ट पार्टी ने अब बीआरआई के तहत ही ‘स‍िल्‍क रोडस्‍टर’ प्‍लेटफार्म लॉन्‍च किया है। पिछले हफ्ते चीन की सत्‍तारूढ़ पार्टी ने कुछ नेपाली दलों की मौजूदगी में भक्‍तापुर में इस परियोजना को शुरू किया। चीन ने कहा कि राष्‍ट्रपति शी जिनपिंग के बीआरआई परियोजना को शुरू करने के 10 साल पूरे होने पर ‘सिल्‍क रोडस्‍टर’ प्‍लेटफार्म को नेपाल के लिए शुरू किया गया है। आइए जानते हैं क्‍या रोडस्‍टर प्रॉजेक्‍ट…नेपाल ने साल 2017 में बीआरआई पर हस्‍ताक्षर किया था लेकिन अभी तक यह परियोजना शुरू नहीं हो सकी है। काठमांडू पोस्‍ट की रिपोर्ट के मुताबिक चीन का दावा है कि सिल्‍क रोडस्‍टर एक नया मंच है जिसके तहत चीन और दक्षिण पूर्व एशिया तथा दक्षिण एशिया के देशों के बीच व्‍यवहारिक सहयोग और लोगों के बीच आदान-प्रदान को बढ़या जाएगा। चीन के मुताबिक सिल्‍क रोडस्‍टर के जरिए चीन में स्‍थानीय सरकारों, विश्‍वविद्यालयों और संस्‍थानों के साथ समन्‍वय किया जाएगा ताकि दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के लोगों को तकनीकी ट्रेनिंग और आदान प्रदान किया जा सके।
नेपाल में चीन की चाल फेल करेगा भारत, प्रचंड सरकार से मांगे ‘सबूत’, ड्रैगन पर तगड़ा प्रहार

चीन के सिल्‍क रोडस्‍टर प्रॉजेक्‍ट में क्‍या-क्‍या होगा ?

चीन नेपाल में स‍िल्‍क रोडस्‍टर प्रॉजेक्‍ट को नेपाल के विभिन्‍न राजनीतिक दलों और सामाजिक संगठनों की मदद से पूरा करेगा। इस कार्यक्रम में चीन से आए कम्‍युनिस्‍ट पार्टी के दो नेता भी मौजूद थे। केपी ओली की पार्टी के नेता इस कार्यक्रम में शामिल हुए थे। उन्‍होंने कहा कि पहले हमें बताया गया था कि बीआरआई बड़े आधारभूत ढांचे से जुड़े प्रॉजेक्‍ट, कनेक्‍टविटी, बंदरगाह, रेलवे, एयरपोर्ट, पावर प्‍लांट आदि से जुड़ा है लेकिन अब इसमें चीन ने छोटे प्रॉजेक्‍ट को भी शामिल किया है। इसमें ट्रेनिंग देना, क्षमता बढ़ाना, स्‍कॉलरशिप और छोटी अवधि के आदान- प्रदान शामिल हैं।

चीन ने भारत के पड़ोसी देश नेपाल को अपने ‘नाटो’ में शामिल होने के लिए दबाव डाला

ओली की पार्टी के नेता ने कहा कि यह एक तरह से बीआरआई से पीछे हटना हो सकता है। यह नया प्रॉजेक्‍ट अभी शुरुआती चरण में है और इस वजह से इसको लेकर नेपाल के राजनीतिक दलों औ सरकार की क्‍या प्रतिक्रिया होगी, इसकी जानकारी नहीं है। हमें यह भी नहीं पता है कि कहीं चीनी प्रोग्राम और नेपाल सरकार की नीतियों में विरोधाभास तो नहीं है। माना जा रहा है कि चीन इस सिल्‍क रोडस्‍टर प्रॉजेक्‍ट के जरिए पूरे दक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के देशों में अपने प्रभाव को बढ़ाना चाहता है। इससे पहले चीन ने दावा किया था कि नेपाल में बीआरआई प्रॉजेक्‍ट शुरू हो गया है लेकिन प्रचंड सरकार ने संसद के अंदर इसे खारिज कर दिया था।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments