उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में एक महिला की उसके पति ने गला घोंटकर हत्या कर दी। महिला के मायके पक्ष का आरोप है कि पति बार-बार शराब पीने के लिए रुपये मांगा करता था। लेकिन उसने देने से इंकार कर दिया। जिसके बाद पति और ससुरालीजनों ने उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
ये मामला कोतवाली देहत के पहाड़पुर गांव का है प्रमोद कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़ित पक्ष ने बताया कि 8 मार्च साल 2007 को उसकी बहन ममता (35) देवी की शादी मोहल्ला राधानगर के बेटे कमल से हुई थी। आरोप है कि कमल और अन्य ससुराल पक्ष के लोग शादी के बाद से ही ममता का उत्पीड़न करते थे। इसके अलावा दहेज की भी डिमांड कर रहे थे।
पहली पत्नी के रहते शिक्षक को दूसरी शादी करना पड़ा महंगा, बीएसए ने कर दिया निलंबित
प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते दिनों शराबी कमल घर पहुंचकर ममता से रुपये मांगने लगा। जब ममता ने देने से इंकार कर दिया तो उसने परिजनों के साथ मिलकर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। इस मामले की जानकरी पड़ोसियों ने दी। वहीं, मायके वालों की सूचना पर पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया। इसके अलावा भाई ने देवर-देवरानी और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया।