Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeTech & Gadgetपहली बार ₹9000 से कम में 50MP कैमरा फोन, 6000mAh बैटरी वाले...

पहली बार ₹9000 से कम में 50MP कैमरा फोन, 6000mAh बैटरी वाले Redmi 10 पर गजब डिस्काउंट


ऐप पर पढ़ें

दमदार कैमरा वाला नया फोन खरीदना चाहते हैं लेकिन बजट ज्यादा नहीं है तो फीचर्स से समझौता करने की जरूरत नहीं है। आपको जानकर हैरानी होगी कि पहली बार 9,000 रुपये से कम में ग्राहकों को 50MP डुअल कैमरा वाला स्मार्टफोन खरीदने का मौका मिल रहा है। दरअसल, Xiaomi के दमदार बजट फोन Redmi 10 पर 40 पर्सेंट का डिस्काउंट मिल रहा है। 

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Flipkart पर इन दिनों Big Saving Days Sale चल रही है, जिसमें ढेरों प्रोडक्ट्स और स्मार्टफोन बेहद कम कीमत पर खरीदे जा सकते हैं। सेल के दौरान बैंक ऑफर्स के अलावा ग्राहकों को पुराने फोन के बदले एक्सचेंज डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। इन ऑफर्स के साथ और भी कम कीमत में Redmi 10 आपका हो सकता है। 

200MP कैमरा वाला स्मार्टफोन लाई Xiaomi, कीमत केवल 15,499 रुपये से शुरू

बंपर डिस्काउंट पर ऐसे खरीदें Redmi 10

भारतीय मार्केट में Redmi 10 के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वाले बेस वेरियंट की कीमत 14,999 रुपये रखी गई है। फ्लिपकार्ट सेल के दौरान 40 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद यह 8,999 रुपये में मिल रहा है। इस तरह बिना किसी अतिरिक्त ऑफर को लागू किए भी आप यह फोन 9,000 रुपये से कम में खरीद सकते हैं। चुनिंदा बैंक कार्ड्स से भुगतान की स्थिति में 10 पर्सेंट की अतिरिक्त छूट मिल रही है।

फोन खरीदने वाले ग्राहकों को फ्लिपकार्ट जनवरी/फरवरी, 2023 के लिए सरप्राइज कैशबैक कूपन्स भी देगी। पुराने फोन के बदले 8,300 रुपये तक के एक्सचेंज डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है, जिसके चलते फोन 1000 रुपये से भी कम में आपका हो सकता है। 

अचानक 44,000 रुपये की छूट पर मिलने लगा Xiaomi का बेस्ट फोन, खत्म हो रहा है स्टॉक

ऐसे हैं Redmi 10 के स्पेसिफिकेशंस

Redmi 10 में 6.7 इंच का बड़ा HD+ IPS LCD डिस्प्ले दिया गया है और 400nits की पीक ब्राइटनेस मिलती है। यह डिस्प्ले 120Hz टच-सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है और यूजर्स HD गेमिंग कर सकते हैं। दमदार Qualcomm Snapdragon 680 प्रोसेसर वाले इस डिवाइस में Android OS पर आधारित MIUI सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है और बैक पैनल पर फिंगरप्रिंट स्कैनर मिलता है।

कैमरा फीचर्स की बात करें को बैक पैनल पर दिए गए चौकोर कैमरा मॉड्यूल में 50MP प्राइमरी लेंस के अलावा 2MP डेप्श सेंसर दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए फोन में 5MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन का कैमरा 10X डिजिटल जूम को सपोर्ट करता है। Redmi 10 में मिलने वाली 6000mAh बैटरी के साथ 32 घंटे तक का टॉकटाइम यूजर्स को मिल सकता है और यह 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments