Saturday, December 21, 2024
Google search engine
HomeLife Styleबच्चों के कमरे को रखना है साफ, 7 आसान तरीकों की लें...

बच्चों के कमरे को रखना है साफ, 7 आसान तरीकों की लें मदद, हमेशा नीट एंड क्लीन बना रहेगा रूम


Room Cleaning Tips for Children: बच्चों के कमरे की सफाई करना पैरेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग टास्क होता है. वहीं, सफाई के तुरंत बाद बच्चे फिर से कमरे को गंदा कर देते हैं. ऐसे में अगर आप हर रोज बच्चे के कमरे की सफाई नहीं कर पाते हैं तो कुछ आसान टिप्स (Room cleaning tips) की मदद से आप न सिर्फ बच्चों के कमरे को क्लीन कर सकते हैं, बल्कि बच्चों को भी खुद अपना रूम साफ रखना सिखा सकते हैं. आइए जानते हैं बच्चों के कमरे को साफ रखने के कुछ क्लीनिंग टिप्स.

01

सफाई का महत्व बताएं: बच्चों को रूम क्लीनिंग टिप्स देने के साथ-साथ उन्हें सफाई के महत्व से भी अवगत करवाएं. ऐसे में बच्चों को इंटरनेट पर नीट एंड क्लीन कमरों की फोटो दिखाएं. साथ ही उन्हें कमरा साफ रखने के फायदों के बारे में भी बताएं. इससे बच्चे सफाई के प्रति जागरुक रहेंगे और खुद अपना कमरा साफ रखेंगे. (Image-Canva)

02

सफाई को इंट्रेस्टिंग बनाएं: सफाई के दौरान कई बार बच्चे बोर होने लगते हैं और चाहकर भी कमरे को क्लीन नहीं कर पाते हैं. ऐसे में क्लीनिंग को इंट्रेस्टिंग बनाने के लिए आप स्टॉप वॉच और सॉन्ग की मदद ले सकते हैं. इसके लिए स्टॉप वॉच लगाकर बच्चों को अलमारी लगाने या बुकशेल्फ साफ करने का टास्क दें. वहीं गाना चलाकर भी आप बच्चों का फुल एंटरटेनमेंट कर सकते हैं. (Image-Canva)

03

बच्चे को रेटिंग दें: बच्चों को सफाई के टिप्स देने के लिए आप रेटिंग मेथेड फॉलो कर सकते हैं. ऐसे में बच्चों को चीजें जगह पर रखने के लिए पॉजिटिव रेटिंग दें. साथ ही सामान फैलाने पर आप उनकी रेटिंग कम कर सकते हैं. वहीं रेटिंग के मुताबित बच्चों के लिए रिवॉर्ड सेट कर दें. इससे बच्चे कमरे को ज्यादा से ज्यादा साफ रखने पर ध्यान देंगे. (Image-Canva)

04

फर्नीचर पोंछना सिखाएं: कमरे को साफ रखने के लिए फर्नीचर की क्लीनिंग भी जरूरी है. ऐसे में बच्चे को कमरे का फर्नीचर साफ रखने के टिप्स दें. साथ ही बच्चों को साफ कपड़े से कमरे में रखी चीजों को पोंछना सिखाएं. जिससे कमरे में धूल-मिट्टी नहीं रहेगी और रूम का हाइजीन भी मेंटेन रहेगा. (Image-Canva)

05

चीजों को जगह पर रखना सिखाएं: कुछ बच्चे खाने के बाद अपनी थाली जगह पर छोड़ देते हैं. वहीं खेलने के बाद बच्चे खिलौनो को भी वहीं छोड़ कर उठ जाते हैं. ऐसे में आप बच्चों को बचपन से ही अपनी चीजें जगह पर रखने की सीख दे सकते हैं. जिससे बच्चे कमरे में भी चीजों को नहीं फैलाएंगे. (Image-Canva)

06

गंदगी के नुकसान गिनाएं: अगर बच्चा अपने आसपास सफाई नहीं रखता है. तो उसे इसके नुकसानों से भी अवगत करवाएं. बच्चे को बताएं कि सफाई अवॉयड करने से न सिर्फ कमरे का हाइजीन खराब होता है बल्कि बच्चा भी कई इंफेक्शन और बैक्टीरियल बीमारियों की चपेट में आ सकता है. (Image-Canva)

07

खुद भी सफाई करें: बच्चे को सफाई करने की नसीहत देने से पहले खुद सफाई करें. इससे बच्चा आपको देखकर सीखेगा और बच्चा भी अपना कमरा साफ-सुथरा रखने की कोशिश करेगा. जिससे सफाई धीरे-धीरे बच्चों की हैबिट बन जाएगी. (Image-Canva)(Disclaimer: इस लेख में दी गई जानकारियां और सूचनाएं सामान्य मान्यताओं पर आधारित हैं. Hindi news18 इनकी पुष्टि नहीं करता है. इन पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से संपर्क करें.)



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments