हाइलाइट्स
बच्चों के लिए सबसे अच्छा उपहार माइंड बेस्ड गेम माने जाते हैं.
इससे वह मन लगाकर उनके साथ खेलते हैं.
Vastu Tips For Kids Gift: जब भी किसी मौके पर पेरेंट्स या कोई बच्चों को उपहार देते हैं तो उनके चेहरे के खिल उठते हैं और वे उस गिफ्ट को खोलने के लिए बेहद बेकरार नजर आते हैं. बच्चों में गिफ्ट लेने का एक्साइटमेंट अलग ही होता है. उनकी इस एक्साइटमेंट को गुड लक से जोड़कर अगर वास्तु के अनुसार गिफ्ट दिए जाएं तो ये उनके लिए शुभ हो सकता है. जी हां, आपने बिल्कुल ठीक पढ़ा, हम बात कर रहे हैं बच्चों को उपहार देते समय वास्तु के कुछ टिप्स ध्यान में रखे जाएं तो ये काफी फायदेमंद हो सकता है. जानते हैं कुछ सरल वास्तु टिप्स भोपाल निवासी ज्योतिषी एवं वास्तु सलाहकार पंडित हितेंद्र कुमार शर्मा से.
1. उपयोग में आए गिफ्ट
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों को हमेशा उसकी आयु के अनुसार ही उपहार देना चाहिए. अगर आपका बच्चा 5 साल का है तो उसे 7 या 8 साल की उम्र में खेलने वाले खिलौने या उपहार ना दें. इससे वह उपहार लंबे समय तक रखा रहता है, जिसकी वजह से नकारात्मकता बढ़ जाती है और बच्चों का मन अशांत हो जाता है.
यह भी पढ़ें – सपने में किसी महिला को नृत्य करते देखने का क्या है मतलब? 5 तरह के सपने, जो करते हैं बहुत कुछ बयां
2. ऐसे सॉफ्ट टॉयज न दें
वास्तु शास्त्र के अनुसार बच्चों को सॉफ्ट टॉयज देना एक अच्छा विकल्प है. वे उनके साथ मन लगाकर खेलते हैं, लेकिन उपहार देते समय भूलकर भी हिंसक जानवर जैसे सांप, चीता, शेर या मगरमच्छ आदि उपहार में ना दें. इससे आपके बच्चे की प्रवृत्ति भी हिंसक हो सकती है और उनके विकास में बाधा उत्पन्न हो सकती है.
3. मेटल के गिफ्ट देने से बचें
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों को मेटल या प्लास्टिक से बने खिलौने नहीं देना चाहिए. ऐसे खिलौने देने से अशुभता बढ़ती है. इसकी जगह आप लकड़ी के खिलौने दे सकते हैं.
यह भी पढ़ें – भगवान श्रीकृष्ण की कुंडली में था कालसर्प दोष, इसलिए धारण किया मोरपंख, लेकिन ये 5 वजहें भी हैं रोचक
4. उपहार में दें माइंड गेम
वास्तु शास्त्र के अनुसार, बच्चों के लिए सबसे अच्छा उपहार माइंड बेस्ड गेम माने जाते हैं. इससे वह मन लगाकर उनके साथ खेलते हैं, जिसकी वजह से वह काफी क्रिएटिव होते हैं और उनके दिमाग का अच्छा खासा विकास होता है. ऐसे गेम से बच्चे खुश रहते हैं और सकारात्मकता को आकर्षित करते हैं.
.
Tags: Astrology, Dharma Aastha, Vastu, Vastu tips
FIRST PUBLISHED : March 14, 2024, 09:43 IST