Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetबड़ा खुलासा! सबसे सस्ते JioPhone 5G की सामने आई Photo, कीमत, लॉन्च...

बड़ा खुलासा! सबसे सस्ते JioPhone 5G की सामने आई Photo, कीमत, लॉन्च डेट और फीचर्स


ऐप पर पढ़ें

JioPhone 5G Live Images Leaked: Reliance Jio भारत में एक नया 5G Phone लाने की तैयारी कर रहा है। कंपनी पहले भी पुष्टि कर चुकी है कि वह 5G फोन पर काम कर रही है। अब इस फोन की लाइव इमेज सामने आ गयी है, जिससे पता चल रहा है की ये स्मार्टफोन कैसे दिखेगा। एक ट्विटर यूजर @ArpitNahiMila ने अपकमिंग JioPhone 5G की फोटो शेयर की है। टिपस्टर के अनुसार, मुकेश अंबानी की टेलीकॉम कंपनी दिवाली और नए साल के बीच अपना किफायती JioPhone 5G लॉन्च करने वाली है।

 

आ गया Feature Phone का बाप! ₹1499 में मिलेगी 22 दिन तक चलने वाली बैटरी और UPI सपोर्ट

 

Jio पहले भी ये घोषणा कर चुकी है कि वह Google के साथ मिलकर एक किफायती 5G स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। नया JioPhone 5G हर किसी को 5G नेटवर्क तक पहुंचने में सक्षम करेगा। आइए लेटेस्ट लीक से सामने आई डिटेल्स पर एक नजर डालें।

 

JioPhone 5G की लाइव इमेज, स्पेसिफिकेशन और कीमत (लीक) 

लीक से डिज़ाइन, डिस्प्ले, कैमरा स्पेक्स, प्राइस और आगामी JioPhone 5G रिलीज़ की तारीख का पता चलता है। रियर पैनल पर पीछे की तरफ एक डुअल-कैमरा सेटअप है, जिसमें एक गोली के आकार का कैमरा शेप है। लीक से पुष्टि होती है कि डुअल कैमरा सेटअप में 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दूसरा 2-मेगापिक्सल का कैमरा है। 

 

Xiaomi-Realme-Oppo सबकी छुट्टी करने आ रहा Samsung का धांसू फीचर वाला सस्ता 5G Phone

 

ऐसा लगता है कि स्मार्टफोन में सामने की तरफ एक एलईडी डिस्प्ले है जिसके ऊपर वॉटरड्रॉप नॉच है। लीक से पता चलता है कि नॉच के अंदर 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा होगा। छटिपस्टर का यह भी दावा है कि आगामी स्मार्टफोन में UNISOC 5G या डाइमेंशन 700 चिपसेट होगा।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments