Monday, April 7, 2025
Google search engine
HomeWorldबर्गर क‍िंग का स्टाफ मालामाल! 27 साल तक नहीं ली छुट्टी, अब...

बर्गर क‍िंग का स्टाफ मालामाल! 27 साल तक नहीं ली छुट्टी, अब म‍िले 3.5 करोड़


हाइलाइट्स

बर्गर कंपनी में 27 साल तक नौकरी करने वाले प‍िता के ल‍िए बेटी ने की क्राउड फंड‍िंग
डोनेशन राश‍ि $27 तय की, लोगों ने द‍िल खोलकर क‍िया डोनेट
पिछले साल इंस्टाग्राम पर कर्मचारी केविन फोर्ड का एक वीडियो पोस्ट हुआ था

नई दिल्ली: कहते हैं अगर आप बेहद ही लगन, ईमानदारी और न‍िष्‍ठा के साथ अपना काम करते हैं तो न‍िश्च‍ित तौर पर आपको अच्‍छा फल म‍िलता है. ऐसा ही एक उदाहरण अमेर‍िका के टैक्‍सास में फेमस बर्गर कंपनी, बर्गर क‍िंग (Burger King) में काम करने वाले एक 54 साल के कर्मचारी का सामने आया है. इस शख्‍स ने अपने 27 साल के जॉब कर‍ियर में एक भी द‍िन छुट्टी नहीं ली और बराबर अपनी नौकरी करता रहा. गुडी बैग में कैंडी, पेन और एक स्‍टारबक्‍स कप जैसी छोट चीजों को रखने वाले शख्‍स का नाम केव‍िन फोर्ड है. अब उसको इसका बड़ा ईनाम म‍िलने जा रहा है. र‍िटायरमेंट से पहले उसके ल‍िए कंपनी और उसके सहकर्म‍ियों की ओर से इस ईमानदारी से की गई नौकरी के ल‍िए 3.48 करोड़ रुपए की क्राउडफंड‍िंग की गई जो उसको आने वाले द‍िनों में म‍िलने जा रही है. इसके बाद वो करोड़पत‍ि बन जाएगा.

सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म इंस्‍टाग्राम और ट‍िक टॉक पर शेयर क‍िए गए केव‍िन फोर्ड के वीड‍ियो को कस्‍टमर्स और यूजर्स ने खूब सराहा है. साथ ही फोर्ड की बेटी की ओर से शुरू क‍िए गए गोफंड मी कैंपेन में खुलकर डोनेशन द‍िया है. बेटी की ओर से शुरू क‍िए इस फंड रेज‍िंग कैंपेन में डेव‍िड स्‍पेड जैसी सेल‍िब्र‍िटीज ने भी डोनेशन द‍िया है.

क्राउड फंड‍िंग के जर‍िए एकत्र क‍िए गए फंड की राशि $418,000 (3.48 करोड़ रुपए से ऊपर) है. उनकी बेटी का इस राश‍ि को जुटाने का एक मकसद र‍िटायरमेंट के बाद टेक्‍सॉस में अपने नाती-पोते के साथ म‍िलाना और आगे का जीवन आसानी से बीताना है. केव‍िन फोर्ड लास वेगास के रहने वाले हैं.

क्राउड फंड‍िंग में लोगों ने द‍िल खोलकर दान क‍िया है. इस डोनेशन की राश‍ि $27 न‍िर्धार‍ित की गई थी जोक‍ि एक बड़े फंड के रूप में 3.48 करोड़ रुपए एकत्र हो गई है. यह सब कर्मचारी की सेवाओं से खुशी होने वालों की ओर से क‍िया गया है. यह सब उन्‍होंने इसलिए भी क‍िया है क‍ि एक व्‍यक्‍त‍ि 27 सालों तक ब‍िना कोई ब्रेक ल‍िए सेवा करता है तो उसको उसके डेड‍िकेशन के ल‍िए सम्‍मान म‍िलना ही चाह‍िए. अब जब वो अपनी र‍िटायरमेंट के करीब हैं तो उनकी खुशी का भी ठ‍िकाना नहीं है.

बताते चलें क‍ि पिछले साल इंस्टाग्राम पर केविन का ही एक वीडियो पोस्ट किया गया था जिसके लिए उनके ऑफिस के सहकर्मियों ने उन्हें तोहफा दिया था. बस तभी से गोफंड मी कैंपेन को भी शुरू कर दिया गया था. जब उन्हें 25 साल पूरे हुए थे, तब उन्हें तोहफे के तौर पर कुछ भी नहीं मिला था. लेकिन अब 27 साल पूरे होने पर उनको जब वो र‍िटायरमेंट के करीब हैं तो वो और बड़ा गिफ्ट्स म‍िला है जोक‍ि उन्‍होंने कभी सोचा नहीं था.

उनकी बेटी ने इस बात पर बल द‍िया क‍ि वे पैसे नहीं मांग रहे थे, बल्कि अगर कोई उन्हें आशीर्वाद देना चाहता है, तो फोर्ड अपने पोते-पोतियों से मिलना पसंद करेंगे.

वहीं, र‍िटायरमेंट के फैसले की घोषणा को लोगों जबर्दस्‍त समर्थन भी म‍िला है. वहीं, धन के एक ह‍िस्‍से के ल‍िए व‍िशेष आभार भी जताया. उन्‍होंने अपने खुद के घर के होने के सपने के साकार होने की भी बात कही. फोर्ड ने कहा क‍ि उन्हें जो प्यार और समर्थन मिला है उससे वास्तव में सपने सच हो सकते हैं.

Tags: Ajab Gajab, US News, Viral video news, World news in hindi





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments