ऐप पर पढ़ें
BPSC 69th Pre Exam: बिहार लोक सेवा आयोग ने 69वीं संयुक्त सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा में बदलाव किया है। अब परीक्षा में तीन प्रश्नों के गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक कट जाएगा। पहले चार गलत उत्तर देने पर एक सही उत्तर का अंक काटा जाता था। बीपीएससी ने संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की शैली को अपनाया है। वहीं अब पांच के बदले चार ही विकल्प दिए जाएंगे। यह जानकारी आयोग के अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने ट्वीट कर दी है।
बीपीएससी 69वीं प्रारम्भिक परीक्षा 30 सितंबर को आयोजित की जाएगी। इसके लिए आवेदन लिए चा चुके हैं। इस बार 429 सीटों के लिए लगभग दो लाख 74 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने यह बदलाव अभ्यर्थियों से मिले फीडबैक के आधार पर लिया है। आवेदन के साथ ही अभ्यर्थियों से फीडबैक भी मांगे गए थे। आयोग ने अभ्यर्थी से मिली प्रतिक्रिया के बाद इसे लागू किया है।
बीपीएससी ने जारी किया सहायक परीक्षा का प्रवेश पत्र
बिहार लोक सेवा आयोग ने बीपीएससी सहायक भर्ती परीक्षा का प्रवेश पत्र जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन किया है वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग के सचिव रवि भूषण ने बताया कि बीपीएससी सहायक भर्ती की मुख्य परीक्षा 31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित की जाएगी। पहली पाली सुबह 9.30 से 11.45 बजे तक और दूसरी दोपहर दो बजे से शाम 4.15 बजे तक होगी। सामान्य हिन्दी का पत्र पहली पाली में व सामान्य ज्ञान दूसरी पाली में होगा। परीक्षा के लिए दो केंद्र बनाए गए हैं। इसमें छह सौ से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे। इसके माध्यम से 44 सहायकों की भर्ती आयोग में होगी।