Thursday, December 12, 2024
Google search engine
HomeNationalबेल के लिए बात करने आए अपराधी ने एडवोकेट क्लर्क को मारी...

बेल के लिए बात करने आए अपराधी ने एडवोकेट क्लर्क को मारी गोली, घर के बाहर हत्या से सनसनी, तफ्तीश जारी


हाइलाइट्स

बेल को लेकर बात करने गए अज्ञात अपराधी ने एडवोकेट क्लर्क को मारी गोली.
कुछ ही घंटे के बीच दो जगहों पर आपराधिक वारदात पुलिस के लिए बनी चुनौती.
एसपी का दावा जल्द ही मामले का कर दिया जाएगा खुलासा, पकड़े जाएंगे अपराधी.

जमुई. अज्ञात अपराधियों ने जमुई शहर के महिसौरी इलाके में सिविल कोर्ट के एडवोकेट 55 वर्षीय अभय सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. हथियारबंद अपराधियों ने कोर्ट के एडवोकेट क्लर्क को उसके घर के बाहर गोली मारकर हत्या की है. मंगलवार की देर शाम हत्या को अंजाम देने के बाद बेखौफ अपराधी आराम से चलते बने. इनकी पहचान और गिरफ्तारी के लिए पुलिस कार्रवाई कर रही है. सरेशाम हत्या की इस वारदात के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. जानकारी के अनुसार, मृतक अभय सिंह मुंगेर जिले के बनहरा के रहने वाले हैं जो बीते कई वर्षों से महिसौरी में ही रह रहे थे.

बताया जा रहा है कि जमुई सिविल कोर्ट में प्रैक्टिस करने वाले एडवोकेट चंदन सिंह के क्लर्क अभय सिंह को अपराधियों ने तब गोली मारी जब वह अपने घर में थे. जानकारी के अनुसार, मुकदमे को लेकर कोई शख्स एडवोकेट क्लर्क के घर के बाहर आया था और फिर बाहर बुलाकर उन्हें गोली मार दी. गोली लगने से मौके पर ही एडवोकेट क्लर्क अभय सिंह की मौत हो गई. घटना को अंजाम देकर फरार अपराधियों में से एक अपराधी की चप्पल भी मौके से बरामद हुई है.

मृतक एडवोकेट क्लर्क के अभय सिंह के बेटे रवि कुमार सिंह ने बताया कि एक शख्स घर पर आकर बेल को लेकर उसके पिता से बातचीत करते हुए गोली मार दी. गोली की आवाज सुनकर जैसे ही वह बाहर निकला, तब तक वह भाग चुका था. मृतक के बेटे ने बताया कि अमित सिन्हा के नाम के साथ एक शख्स के साथ उसकी जमीन की भी बात चल रही है.

इस मामले में एसपी शौर्य सुमन ने बताया कि एडवोकेट क्लर्क की गोली मारकर हत्या पुलिस के लिए चुनौती है, जिसका उदभेदन जल्द किया जाएगा. पुलिस की टीम इस हत्या के मामले की छानबीन वैज्ञानिक तरीके से कर रही है. वहीं एडवोकेट क्लर्क की हत्या पुलिस के लिए चुनौती है जिसके लिए काम किया जा रहा है. बता दें कि एडवोकेट क्लर्क की हत्या के पहले जमुई नगर थाना इलाके के अमरथ गांव में भी 55 वर्षीय दिवाकर यादव नाम के एक शख्स की गोली मार दी गई थी. आपसी विवाद में गोली मारने के बाद घायल दिवाकर यादव को बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया है.

आपसी विवाद में दिवाकर यादव को गोली मारने की घटना के बाद कुछ ही घंटे के बाद जमुई शहर के बीचोबीच महिसौरी में एडवोकेट क्लर्क की हत्या के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ गई है. इस मामले में भी पूछे जाने पर एसपी ने बताया कि दिवाकर यादव को आपसी विवाद को लेकर गोली मारी गई है, जिस मामले में अभियुक्त के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.

Tags: Bihar crime news, Crime In Bihar, Jamui news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments