बेशर्म रंग पर बनाए वीडियो को शेयर करते हुए तन्वी ने लिखा- ‘बी बेशर्म, अगर आप वो कर रहे हैं, जो आपको पसंद हैं, आप अपने पसंद के कपड़े पहनते हैं और अपने तरीके से जिंदगी जीते हैं, ये सब आपको किसी की नजर में बेशर्म बनाता है तो इसमें क्या परेशानी है. हम 2023 में आ चुके हैं और इस दुनिया में ‘बेशर्म लोग’ ही नजर आने वाले हैं’. (फोटो twitter/@thechubbytwirler)