ऐप पर पढ़ें
बजट सेगमेंट में 108 मेगापिक्सल के मेन कैमरे वाला फोन लेना चाहते हैं, तो फ्लिपकार्ट की विंटर फेस्ट आपके लिए ही है। 31 दिसंबर तक चलने वाली इस सेल में आप सैमसंग और रियलमी के 108 मेगापिक्सल कैमरे वाले फोन्स को MRP से बेहद कम कीमत में खरीद सकते हैं। जिन फोन पर यह बंपर डील दी जा रही है, उनका नाम- Samsung Galaxy F54 5G और Realme 11 5G है। सेल में इन फोन्स पर बैंक ऑफर के साथ 25 पर्सेंट से ज्यादा तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा आप इन फोन्स को आकर्षक एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। तो आइए डीटेल में जानते हैं ऑफर और इन फोन के फीचर्स के बारे में।
सैमसंग गैलेक्सी F54 5G
8जीबी रैम और 256जीबी इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 35,999 रुपये है। सेल में यह 25 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये का मिल रहा है। HDFC बैंक के कार्ड से पेमेंट करने पर यह फोन 10 पर्सेंट तक और सस्ता हो सकता है। कंपनी इस फोन पर 17,400 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दे रही है। ध्यान रहे कि एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा।
फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में आपको 6.7 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले मिलेगा। यह फोन पावरफुल ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 108 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 8 मेगापिक्सल और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में आपको 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में दी गई बैटरी 6000mAh की है।
रियलमी 11 5G
8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन का MRP 20,999 रुपये है। सेल में यह 19 पर्सेंट डिस्काउंट के बाद 16,999 रुपये में मिल रहा है। फोन खरीदने के लिए अगर आप फ्लिपकार्ट ऐक्सिस बैंक के कार्ड का इस्तेमाल करेंगे तो आपको 5 पर्सेंट का कैशबैक भी मिलेगा। इस फोन पर 12,450 रुपये तक का एक्सचेंज बोनस भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज में मिलने वाला अडिशनल डिस्काउंट आपके पुराने फोन की कंडीशन, ब्रैंड, एरिया पिनकोड और कंपनी की एक्सचेंज पॉलिसी पर निर्भर करेगा। फोन खरीदने वाले यूजर्स को 699 रुपये का स्पॉटिफाइ प्रीमियम सब्सक्रिप्शन भी मिलेगा।
एक बार फिर सस्ता हुआ मोटोरोला का वॉटरप्रूफ 5G फोन, 31 दिसंबर तक मौका
फीचर्स की बात करें तो कंपनी इस फोन में 6.72 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह फोन मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें आपको एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा। इसमें 108 मेगापिक्सल का मेन लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन के फ्रंट में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है।