नई दिल्ली. भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका ने शनिवार को साझा दुनिया के लिए समाधान प्रदान करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई. जी20 के वर्तमान और अगले तीन अध्यक्षों के रूप में भारत, ब्राज़ील, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका ने वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता की ‘ऐतिहासिक प्रगति’ पर आगे बढ़ने का आह्वान किया.
संयुक्त बयान में कहा गया, ‘हम, भारत, ब्राजील, दक्षिण अफ्रीका और अमेरिका के नेताओं ने नई दिल्ली में जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन के दौरान मुलाकात की और हमारी साझा दुनिया के लिए समाधान प्रदान करने के वास्ते अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति अपनी साझा प्रतिबद्धता की पुष्टि की.’ बयान में कहा गया, ‘जी20 के मौजूदा और अगले तीन अध्यक्षों के रूप में, हम वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए भारत की जी20 अध्यक्षता की ऐतिहासिक प्रगति पर आगे काम करेंगे.’
इसी भावना से विश्व बैंक के अध्यक्ष के साथ मिलकर चारों देशों ने बेहतर, बड़े और अधिक प्रभावी बहुपक्षीय विकास बैंक बनाने की जी20 की प्रतिबद्धता का स्वागत किया. बयान में कहा गया, ‘यह प्रतिबद्धता रेखांकित करती है कि जी20 के माध्यम से एक साथ काम करके हम अपने लोगों को बेहतर भविष्य के वास्ते समर्थन देने के लिए क्या कर सकते हैं.’
इसके साथ ही, व्हाइट हाउस के एक फैक्ट पत्र (फैक्ट शीट) में कहा गया कि अमेरिका जी20 के प्रति और जी20 की भारत की अध्यक्षता में हुई प्रगति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है, जिसकी शुरुआत 2024 में ब्राजील की अध्यक्षता और 2025 में दक्षिण अफ्रीका की अध्यक्षता से होगी. इसमें कहा गया कि अंतरराष्ट्रीय आर्थिक सहयोग के प्रमुख मंच के रूप में जी20 के प्रति राष्ट्रपति की दृढ़ प्रतिबद्धता के संकेत के रूप में अमेरिका 2026 में जी20 की मेजबानी करेगा.
PHOTOS: भारतीय व्यंजनों से सजी G20 समिट के विदेशी मेहमानों की थाली, देखें डिनर मेन्यू
फैक्ट पत्र में कहा गया कि जैसा कि राष्ट्रपति बाइडन ने पिछले साल अमेरिका-अफ्रीका नेतृत्व शिखर सम्मेलन में आह्वान किया था, अमेरिका भी जी20 के स्थायी सदस्य के रूप में अफ्रीकी संघ का समर्थन करने और अब उसका स्वागत किए जाने को लेकर प्रसन्न है, जो जी20 की जीवंतता और वैश्विक अर्थव्यवस्था में अफ़्रीका की महत्वपूर्ण भूमिका दोनों का प्रतिबिंब है.
.
Tags: Brazil, G20, India, South africa, USA
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 22:42 IST