Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeSportsभारत के इस खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में करना पड़ा...

भारत के इस खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत, ICU में करना पड़ा भर्ती, फिलहाल खतरे से बाहर – India TV Hindi


Image Source : GETTY
भारत के इस खिलाड़ी को ICU में करना पड़ा भर्ती

Mayank Agarwal Admitted To ICU In Agartala: भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। भारत के एक खिलाड़ी की अचानक तबीयत खराब हो गई है। इस खिलाड़ी को आनन फानन में ICU में भर्ती करवाना पड़ा है। ये खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए खेल चुका है और फिलहाल रणजी ट्रॉफी में खेल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस खिलाड़ी को किसी तरह का खतरा नहीं है और फिलहाल उनकी स्थिति बेहतर है।

इस खिलाड़ी की अचानक बिगड़ी तबीयत

टीम इंडिया के बल्लेबाज और कर्नाटक क्रिकेट टीम के कप्तान मयंक अग्रवाल को अचानक अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अगरतला एयरपोर्ट में प्लेन पर चढ़ते समय मयंक अग्रवाल के गले और मुंह में तकलीफ हुई, जिसके तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती के लिए ले जाया गया। हालांकि, उनकी स्थिति बेहतर है और किसी प्रकार का खतरा नहीं है। बता दें, 26 जनवरी से 29 जनवरी तक कर्नाटक की टीम ने अगरतला में त्रिपुरा के खिलाफ रणजी मैच खेला था। 

त्रिपुरा के खिलाफ खेली शानदार पारी 

त्रिपुरा के खिलाफ खेले गए मैच में मयंक अग्रवाल की कप्तानी में कर्नाटक ने 29 रनों से बाजी मारी थी। इस मैच की पहली पारी में मयंक अग्रवाल ने 100 गेंदों पर 51 रनों की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 10 चौके जड़े थे। वहीं, दूसरी पारी में मयंक अग्रवाल ने 19 गेंदों पर 17 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 3 चौके लगाए थे। 

टीम इंडिया के लिए अभी-तक का प्रदर्शन

मयंक अग्रवाल ने टीम इंडिया के लिए अभी तक कुल 21 टेस्ट और 5 वनडे मैच खेले हैं। उनके नाम इन टेस्ट मैचों में 41.33 की औसत से 1488 रन दर्ज हैं। उन्होंने अभी तक 5 अर्धशतक और 4 शतक भी जड़े हैं। वहीं, वनडे में 17.2 की औसत से 86 रन ही बनाए हैं। लेकिन मार्च 2022 के बाद से उन्हें टीम इंडिया के लिए खेलने का मौका नहीं मिला है। 

ये भी पढ़ें

IND vs ENG: टीम इंडिया से बाहर होने के बाद कहां गए रवींद्र जडेजा? खुद दिया ये बड़ा अपडेट

U19 World Cup 2024: टीम इंडिया के लिए तैयार हो रहा नया सितारा, अंडर-19 वर्ल्ड कप में जड़ दिया दूसरा शतक

Latest Cricket News





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments