हाइलाइट्स
मटर के छिलकों से आप ऑर्गेनिक खाद तैयार कर सकते हैं.
मटर के छिलके पौधों की फास्ट ग्रोथ में मददगार होते हैं.
How to use Green Peas Peels: सर्दियों के दौरान बाजारों में मटर की भरमार रहती है. जिसके चलते लोग मटर की अलग-अलग डिश बनाना पसंद करते हैं. ऐसे में सब्जी बनाने से लेकर फ्राइड राइस और स्नैक्स में भी लोग मटर डालना नहीं भूलते हैं. हालांकि मटर छीलने के बाद ज्यादातर लोग इसके छिलकों (Green peas peels) को बेकार समझकर फेंक देते हैं. लेकिन अगर आप चाहें तो मटर के छिलकों को गार्डन में इस्तेमाल करके पूरा पैसा वसूल कर सकते हैं.
गार्डनिंग के शौकीन लोग पेड़ों को हेल्दी रखने के लिए कई नुस्खे आजमाते हैं. मगर इसके बावजूद गार्डन के पौधे तेजी से ग्रो नहीं होते हैं. हालांकि आपको जानकर हैरानी होगी कि मटर के छिलके आपके प्लांट्स का हेल्थ सीक्रेट साबित हो सकते हैं. तो आइए जानते हैं गार्डन में मटर के छिलकों का इस्तेमाल, जिससे आप पौधों की सुंदरता को आसानी से निखार सकते हैं.
ये भी पढ़ें: शमी का पौधा लगाते समय 6 बातों का रखें खास ख्याल, ये गार्डनिंग टिप्स आएंगी बेहद काम, तेजी से ग्रो करेगा पौधा
मटर के छिलकों से बनाएं खाद
गार्डन के लिए लोग मार्किट से महंगी खाद खरीदते हैं. मगर उनमें मौजूद कैमिकल्स पौधों और मिट्टी को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में मटर के छिलके गार्डन के लिए बेस्ट खाद का काम करते हैं. वहीं इन छिलकों को फेंकने की बजाए आप इनसे गार्डन के लिए ऑर्गेनिक खाद बना सकते हैं. जिससे आपका गार्डन हरा-भरा और खूबसूरत दिखने लगेगा. तो आइए जानते हैं मटर के छिलकों से ऑर्गेनिक खाद बनाने का तरीका.
मटर के छिलकों से ऑर्गेनिक खाद बनाने का तरीका
मटर के छिलकों से खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को तोड़ कर छोटा कर लें. अब इसे मिक्सचर ग्राइंडर में डालें. साथ ही इसमें थोड़ा सा पानी मिक्स कर दें, जिससे छिलके आसानी से पिस जाएंगे. अब इसे पीसकर छन्नी से छान लें और फिर किसी बोतल में भरकर रख लें. बस आपकी ऑर्गेनिक खाद बनकर तैयार है. इसे हर रोज गार्डन की मिट्टी पर छिड़कें. कुछ दिनों में आप देखेंगे कि आपके गार्डन में लगे पौधे दोगुनी तेजी से बढ़ने लगेंगे और आपका गार्डन फल-फूल से भर जाएगा.
मटर के छिलकों के पोषक तत्व
मटर की तरह इसके छिलकों में भी पोषक तत्वों का खजाना होता है. मटर के छिलकों को पोटैशियम, फाइबर, कॉपर और कई विटामिन्स का बेस्ट सोर्स माना जाता है. ऐसे में मटर के छिलकों का गार्डन में इस्तेमाल करके आप पौधों को हमेशा हेल्दी रख सकते हैं.
.
Tags: Lifestyle, Tips and Tricks
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 10:02 IST