नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ (Mann ki Baat) के 99 एपिसोड पूरे हो चुके हैं. 100वां एपिसोड 30 अप्रैल को प्रसारित होगा. मन की बात के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार उन व्यक्तियों पर प्रकाश डालते रहे हैं, जिन्होंने महत्वपूर्ण तरीके से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गहरा प्रभाव डाला है और देश को गौरवान्वित किया है. मन की बात की ये प्रेरक कहानियां भारतीयों के वैश्विक दृष्टिकोण को प्रदर्शित करती हैं, जो दुनिया के दूसरे देशों में भी अपने समर्पण, कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता के बूते पर खड़े हैं.
मन की बात में पीएम मोदी ने उन लोगों की कहानियों को साझा किया जो विदेशी भूमि में अपनी मातृभाषा को संरक्षित करने के लिए दृढ़ हैं, साथ ही साथ जिन्होंने वैश्विक मंच पर प्रशंसा जीती है. इसके अलावा, पीएम मोदी ने दुनिया को भारत के सभ्यतागत उपहारों पर भी जोर दिया है. इन्हीं में से एक योग भी है जिसने विदेशी जमीन पर अभूतपूर्व प्रभाव डाला है. प्रधानमंत्री द्वारा साझा की गई ये कहानियां वैश्विक मंच पर भारत के बढ़ते प्रभाव को दर्शाती हैं.
मन की बात में पीएम मोदी द्वारा साझा किए गए उदाहरणों और उपाख्यानों की एक लंबी सूची कुछ इस तरह है…
जापान- जून 2019- ‘जापान योग निकेतन’ जिसने योग को पूरे जापान में लोकप्रिय बना दिया है. —https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1576353
जून 2021- टोक्यो ओलंपिक- https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1730647
मई 2022 जापान में प्रधानमंत्री ने लोगों से मुलाकात की और भारत एवं इसकी संस्कृति के साथ उनका जुड़ाव. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1829105
इटली की एंटोनिएटा रोजी ने ‘सर्व योग इंटरनेशनल’ शुरू किया है, और पूरे यूरोप में योग को लोकप्रिय बनाया है. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1576353
वैटिकन, 13 अक्टूबर को पोप फ्रांसिस सिस्टर मरियम थ्रेसिया को संत घोषित करेंगे. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1586586
रूस, जुलाई 2019- विश्व बाल विजेता खेल मास्को में आयोजित किए गए थे. यह एक अनूठा खेल टूर्नामेंट है जो युवा कैंसर से बचे लोगों के लिए है. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1580570
अगस्त 2019- टाइगर शिखर सम्मेलन 2010 में सेंट पीटर्सबर्ग, रूस में हुआ था. इस शिखर सम्मेलन में दुनिया में बाघों की घटती आबादी पर चिंता व्यक्त करते हुए एक संकल्प लिया गया था. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1582950
अगस्त 2021- बोरिस जखारिन रूस के मॉस्को स्टेट यूनिवर्सिटी में संस्कृत पढ़ाते हैं. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1750100
आयरलैंड, अगस्त 2021- रटगर कॉर्टेनहॉर्स्ट आयरलैंड में संस्कृत पढ़ाते हैं. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1750100
थाईलैंड, अगस्त 2021- डॉ चिरापत प्रपंडविद्या और डॉ कुसुमा रक्षामणि – थाईलैंड में संस्कृत का प्रचार. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1750100
जुलाई 2018- थाईलैंड में एक गुफा में फंसे लगभग 12 फुटबॉल खिलाड़ी और उनके कोच. https://pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1540528
सूरीनाम, जुलाई 2020- भारत का ‘सूरीनाम’ के साथ बहुत करीबी रिश्ता है. चंद्रिका प्रसाद संतोखी सूरीनाम के नए अध्यक्ष बन गए हैं.
https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1641316
फरवरी 2022- सुरजन पारोही जी सूरीनाम में हिंदी भाषा की विरासत को बचाने के लिए काम कर रहे हैं. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1801550
माली, सितंबर 2020- सीदू डेम्बेले माली, पश्चिम अफ्रीका से. https://www.pib.gov.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1659493
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Mann Ki Baat, Narendra modi, PMO
FIRST PUBLISHED : April 24, 2023, 01:13 IST