Wednesday, February 5, 2025
Google search engine
HomeNationalमहाराष्ट्र के किसान बने दूल्हा, बारात लेकर पहुंच गए बिजली विभाग के...

महाराष्ट्र के किसान बने दूल्हा, बारात लेकर पहुंच गए बिजली विभाग के ऑफिस; रखी यह मांग


ऐप पर पढ़ें

महाराष्ट्र के लातूर में किसानों का अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला है। ये लोग दूल्हा बनकर महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड (MSEDCL) की ऑफिस के बाहर पहुंच गए और जमकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कुछ किसान घोड़े पर सवार थे। एमएसईडीसीएल के नीलंगा कार्यालय के बाहर बीते शुक्रवार को भारी संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे थे। इन लोगों ने नारेबाजी की और बड़े ही रोचक तरीके से अपनी बात रखी। 

किसानों ने बताया कि उन्होंने 2018 में ट्रांसफॉर्मर के लिए भुगतान कर दिया था, लेकिन उन्हें अब तक बिजली के कनेक्शन नहीं मिले हैं। सवाल किया गया कि इन लोगों ने प्रदर्शन में विवाह समारोह के कपड़े क्यों पहने गए हैं और घोड़े क्यों लाए गए हैं? इस पर एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘हम बस यह चाहते हैं कि एमएसईडीसीएल हमें बताए कि कब वह खेती से जुड़े हमारे मुद्दों और बिजली का विवाह कराएंगे।’

‘पेयमेंट के बावजूद नहीं मिल रही बिजली’

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा, ’20 गांवों के किसान डीपी के लिए भुगतान करने के बावजूद बिजली नहीं मिलने से फसल की सिंचाई में समस्या का सामना कर रहे हैं। जब हम देरी का कारण जानने के लिए बिजली कंपनी के कार्यालय में जाते हैं तो अधिकारी हमसे बहुत बुरी तरह से बात करते हैं।  इसलिए हमने इस प्रकार का प्रदर्शन करने का निर्णय लिया।’

‘सगाई हो गई है तो शादी भी करा दो’

प्रदर्शनकारी अपने हाथों में तख्तियां भी लिए हुए थे। प्रदर्शन में शामिल एक किसान ने बिजली की समस्या को लेकर कहा कि सगाई तो हो गई है अब शादी भी करा दो। मालूम हो कि प्रदर्शन का नेतृत्व स्थानीय शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता लिम्बन रेशमे ने किया। उन्होंने कहा कि राज्य के अधिकारियों को किसानों की समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए और उसका समाधान करना चाहिए। जब तक इनकी समस्याओं का समाधान नहीं हो जाता तब तक किसान चुप बैठने वाले नहीं हैं।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments