ऐप पर पढ़ें
Itel ने मंगलवार को भारत में 1,099 रुपये में अपनी नई स्मार्टवॉच, Itel Icon 2 स्मार्टवॉच को लॉन्च कर दिया है। इस वॉच को तीन कलर वेरिएंट में पेश किया गया है जो ब्लैक, रोज़ गोल्ड और ब्लू है। ब्रांड की इस लेटेस्ट स्मार्टवॉच में 1.83-इंच HD, 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले है। स्मार्टवॉच में 150 से अधिक वॉच फेस और एक घूमने वाला क्राउन है जिसका यूज कई काम के लिए किया जा सकता है।
ब्रांड के अनुसार, Itel Icon 2 स्मार्टवॉच 30 दिनों तक का बैटरी बैकअप प्रदान कर सकती है। स्मार्टवॉच वाटर रेसिस्टेंट है इसके लिए IP68-रेटेड है। आईटेल आइकन 2 स्मार्टवॉच हेल्थ रेट और ब्लड ऑक्सीजन को मॉनिटर करेगी और इसमें एक महिला स्वास्थ्य ट्रैकर है। यह 100 से अधिक स्पोर्ट्स मोड है, एक फोन ढूंढने की सुविधा, एआई वॉयस असिस्टेंट सपोर्ट, एक मौसम अलर्ट के साथ आती है।
Nothing लवर्स के लिए खुशखबरी: Phone 2a के आने से पहले 8000 रुपए सस्ता मिल रहा Phone 2
यह डिवाइस कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ v5.3 को सपोर्ट करता है। आईटेल अपनी लेटेस्ट स्मार्टवॉच के साथ एक साल की वारंटी प्रदान करता है। Itel Icon 2 स्मार्टवॉच का स्टाइलिश और ट्रेंडी डिजाइन किया है, जो फैशन के प्रति जागरूक युवाओं को आकर्षित करता है।
Itel Icon 2 Smartwatch के क्विक फीचर्स
> 550 निट्स ब्राइटनेस के साथ 1.83-इंच
> क्राउन फॉर नेविगेशन
> 150 से अधिक वॉच फेस
> ब्लूटूथ v5.3
> ब्लूटूथ कॉलिंग, क्विक कांटेक्ट, डायल पैड, कॉल हिस्ट्री
> 30 दिन तक का स्टैंडबाय
> 100 से अधिक खेल मोड, SpO2, हार्ट रेट, नींद को ट्रैक करता है
> एआई वॉयस असिस्टेंट, कैमरा फंक्शनलिटी, म्यूजिक कंट्रोल
> IP68 पानी और धूल प्रतिरोध
Airtel के इस प्लान के आगे Jio ने मानी हार: मिलेगा FREE वाई-फाई, कॉल्स और OTT का मजा