बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जीवनी ‘नीतीश कुमार : अंतरंग दोस्तों की नज़र से’ राजकमल प्रकाशन से प्रकाशित हुई है. इसे नीतीश कुमार के मित्र उदय कांत ने लिखा है. पुस्तक का लोकार्पण लालू प्रसाद यादव करेंगे. इस अवसर पर बिहार विधान परिषद के सभापति देवेश चन्द्र ठाकुर, पूर्व सांसद जाबिर हुसैन, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी पोलित ब्यूरो सदस्य सुभाषिनी अली की विशिष्ट उपस्थिति रहेगी.
नीतीश कुमार की जीवनी के लेखक उदय कांत का कहना है कि जब हम किसी चर्चित जननेता की जीवनी पढ़ते हैं तो उसमें ज्यादातर उनके राजनीतिक सफर की चर्चा होती है. लेकिन उससे हम उन लोगों, परिस्थितियों और उस मानसिकता के बारे में बहुत कम जान पाते हैं जिनके कारण वे आज किसी ऊंचाई पर पहुंच सके हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले में नीतीश कुमार की जीवनी का सुर कुछ अलहदा है. एक कस्बे के कूचे से शुरु हुआ नीतीश कुमार की ज़िन्दगीनामा, गर्दिश की गलियों से गुजर कर उनके आज के मुकाम तक पहुंचने में उनके संघर्षों की कहानी तो कहता ही है, साथ ही उनके व्यक्तिगत, पारिवारिक और राजनीतिक परिवेश के बारे में भी बहुत-सी ऐसी कहानियां सामने लाता है जिन पर वक्त के धूल की मोटी परत जम गई थी. यह एक ऐसी कहानी है जो सबको प्रेरणा देती है कि अगर आप पूरी ईमानदारी, लगन और सच्चाई के साथ अपने रास्ते पर बने रहते हैं तो बड़े से बड़ा मुकाम भी हासिल किया जा सकता है.
राजकमल प्रकाशन समूह के अध्यक्ष अशोक महेश्वरी ने कहा कि मुख्यमंत्री की यह जीवनी नीतीश कुमार के जीवन से जुड़े कई ऐसे अंतरंग पहलुओं को उजागर करती है.
.
Tags: Books, Hindi Literature, Literature
FIRST PUBLISHED : June 22, 2023, 22:20 IST