ऐप पर पढ़ें
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा के वक्त अयोध्या का पारा 19 से 22 डिग्री के बीच होगा। सुबह 11:30 बजे तापमान 19 डिग्री और दोपहर ढाई बजे यह 22 डिग्री तक संभव है। मौसम विभाग ने यह पूर्वानुमान जारी करते हुए अयोध्या को लेकर नई पहल की है। अब अयोध्या सहित पांच शहरों का मौसम पूर्वानुमान हर तीन घंटे में जारी होगा। इनमें लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी और नई दिल्ली शामिल हैं। अयोध्या से सटी छह तहसीलों को भी शामिल किया गया है।
अब तक सामान्य तौर पर अधिकतम और न्यूनतम तापमान के साथ बारिश आदि की संभावना 24 घंटे में बताई जाती रही है। अब आईएमडी ने अपनी वेबसाइट पर अयोध्या का विशेष लिंक दिया है। इस पर श्री राम मंदिर का चित्र है। इसे क्लिक करते ही अयोध्या समेत चार अन्य शहरों के साथ अयोध्या से जुड़ी छह तहसीलों के मौसम का हाल मिल सकेगा। मौसम विभाग की साइट पर बुधवार को अयोध्या का मौसम पूर्वानुमान अपडेट कर दिया गया है। इसके मुताबिक प्राण प्रतिष्ठा के दिन बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन पश्चिमी बर्फीली हवा चलेगी। आईएमडी ने हर तीन घंटे के तापमान के साथ पूर्वानुमान जारी करना शुरू किया है।
ये भी पढ़ें: अयोध्या को प्रयागराज मंडल से जाएंगी 48 आस्था स्पेशल ट्रेनें, श्रद्धालुओं का होगा स्वागत-सत्कार
यह तहसीलें शामिल
भीटी, अंबेडकर नगर
मानकपुर, गोंडा
भानपुर बस्ती
बीकापुर, अयोध्या
हरैया, बस्ती
सीएसए कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय के मौसम विज्ञानी, एसएन सुनील पांडेय ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वेबसाइट पर यह परिवर्तन हुआ है। यह आईएमडी का अच्छा निर्णय है। आईएमडी ने हाल ही में 150 वर्ष पूरे किए हैं। आगे कई और बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
पारा 5, स्कूल 20 तक बंद
दो दशक बाद फिर वर्ष 2003 की सर्दी याद आ गई। बुधवार को तेज बर्फीली हवाओं से रात-दिन का पारा फिर गिर गया। शीतलहर के चलते डीएम ने सभी बोर्डों के प्री से लेकर आठवीं तक के स्कूलों की छुट्टी 18 से 20 जनवरी तक बढ़ा दी है। सात दिन पहले 11 जनवरी को न्यूनतम पारा 5.0 डिग्री था। बुधवार को फिर यह 5.0 डिग्री रहा। मंगलवार को न्यूनतम तापमान 6.0 डिग्री रहा था। अधिकतम पारा 13.4 डिग्री रहा। बुधवार को इसके मुकाबले 1.0 डिग्री की कमी आई। दिन और रात का पारा सामान्य से कम रहा। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में कोई खास राहत की संभावना नहीं है। धुंध और कोहरे के साथ उत्तर-पश्चिमी हवाएं भी चलती रहेंगी।