परमीजत कुमार/देवघर. सबसे क्रूर ग्रह में राहु और केतु को एक माना जाता है. यह जिस भी राशि के जातक पर कुदृष्टि पड़ती है. उसकी जिंदगी में भूचाल जैसा मच जाता है. माना जाता है कि राहु केतु मन भ्रमित कर देता है. सारे बने हुए काम बिगड़ जाते हैं. वही नया साल प्रवेश करते ही राहु और केतु ने अपना-अपना नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है.
1 जनवरी 2024 को राहु और केतु ने दोनों ने अपना-अपना नक्षत्र परिवर्तन किया है. जब राहु और केतु नक्षत्र परिवर्तन करते हैं तो 12 राशियों के ऊपर प्रभाव पड़ता है. कुछ जातियों के ऊपर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है तो कुछ राशियों को सतर्क रहने की जरूरत होती है.तो आईए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि राहु केतु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को संभलकर रहने की जरूरत है
क्या कहते है देवघर के ज्योतिषआचार्य
देवघर के पागल बाबा आश्रम स्थित मुद्गल ज्योतिष केंद्र के प्रसिद्ध ज्योतिष आचार्य पंडित आनंद किशोर मुद्गल ने लोकल 18 से कहा कि राहु और केतु दोनों को छाया ग्रह माना जाता है. दोनों ग्रह 15 महीने के बाद अपना राशि परिवर्तन करते हैं. राहु और केतु दोनों वक्री अवस्था में रहते हैं. वही 1 जनवरी को राहु और केतु दोनों ने अपना-अपना नक्षत्र परिवर्तन किया है. फिलहाल राहु रेवती नक्षत्र के तीसरे स्थान में मौजूद है और केतु चित्रा नक्षत्र के पहले स्थान में मौजूद हैं. राहु मीन राशि में विराजमान हो और केतु कन्या राशि में विराजमान है. राहु और केतु के नक्षत्र परिवर्तन करने से चार राशियों को सावधान रहने की जरूरत है. इनमें मेष, वृषभ, धनु और मीन राशि शामिल है.
राशियों पर ये होगा असर
मेषः मेष राशि जातक वाले के ऊपर राहु केतु का कुदृष्टि पड़ने वाला है. वैवाहिक जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. व्यापार में कोई भी धन निवेश न करें हानि उठानी पड़ सकती है. किसी से भी ज्यादा वाद विवाद में ना पड़े नहीं तोह कानूनं उलझन में पड़ सकते है.
वृषभः वृषभ राशि जातक के ऊपर राहु और केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ने वाला है. बने हुए कार्य बिगड़ जाएंगे.खर्च ज्यादा होने वाला है जिसके कारण घर का जो बजट है वह गड़बड़ा सकता है. सोच समझ कर ही खर्च करें. घर में किसी सदस्य के साथ वाद विवाद होने का योग है. किसी भी बात को ज्यादा बढ़ावा ना दें.
धनुः धनु राशि जातक के ऊपर राहु केतु का नकारात्मक प्रभाव पड़ने के कारण आर्थिक हानि उठानी पड़ सकती है. किसी मामले को लेकर कोर्ट कचहरी के चक्कर काटने पड़ सकते हैं. घर के किसी उसकी तबीयत भी खराब हो सकती है जिसके कारण अस्पताल के चक्कर काटने में पड़ सकते हैं.
मीनः मीन राशि जातक वालों के लिए राहु और केतु का नक्षत्र परिवर्तन करने से नकारात्मक प्रभाव पढ़ने जा रहा है जिसके कारण चोट चपेट की भी संभावनाएं बढ़ रही हैं अगर आप वाहन चलाते हैं तो सावधानीपूर्वक चलाएं. छात्रों को पढ़ाई में मन नहीं लगने वाला है.
.
Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 6, 2024, 13:39 IST