ऐप पर पढ़ें
अमेजन इंडिया की रिपब्लिक डे सेल 20 जनवरी को खत्म होने वाली है। ऐसे में अगर आप बंपर ऑफर के साथ एक नया 5G फोन खरीदना चाहते हैं, तो आपके पास केवल कल तक का मौका है। अमेजन की इस सेल में आप OnePlus 10R 5G को भी जबर्दस्त डील में खरीद सकते हैं। इस फोन की MRP 42,999 रुपये है। सेल में 14% डिस्काउंट के बाद इसकी कीमत 36,999 रुपये हो गई है। 12जीबी रैम और 256जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन को आप 1250 रुपये तक के बैंक ऑफर्स के साथ ऑर्डर कर सकते हैं।
इस फोन पर 18,050 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। पुराने फोन के बदले फुल एक्सचेंज अमाउंट मिलने पर यह फोन 36,999 – 18,050 यानी 18,949 रुपये में आपका हो सकता है। ध्यान रहे कि पुराने फोन के बदले मिलने वाला एक्सचेंज बोनस फोन की कंडीशन पर निर्भर करेगा।
OnePlus 10R 5G के फीचर और स्पेसिफिकेशन
फोन में आपको 1080×2412 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ 10-बिट AMOLED डिस्प्ले मिलेगा। यह डिस्प्ले HDR10+ को सपोर्ट के साथ आता है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 भी ऑफर कर रही है। फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में उपलब्ध है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें मीडियाटेक डाइमेंसिटी 8100 चिपसेट लगा है।
पुराने बेकार फोन को बना सकते हैं CCTV कैमरा, बेहद आसान है तरीका
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में एलईडी फ्लैश के साथ तीन कैमरे दिए गए हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्लसल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस शामिल है। वहीं, सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस इस फोन में 5000mAh की बैटरी लगी है, जो 80 वॉट की चार्जिंग को सपोर्ट करती है।