ऐप पर पढ़ें
भारत सरकार की ओर से नई पीढ़ी के क्रिएटर्स और इनफ्लुएंसर्स को ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ देने की घोषणा की गई है। सरकार ने कहा है कि इन अवॉर्ड्स का मकसद ऐसे क्रिएटर्स को पहचान देना और देश की डिजिटल क्रिएटर इकोनॉमी का सम्मान करना है। ये अवॉर्ड्स 20 अलग-अलग कैटेगरीज में दिए जाएंगे और इसके लिए नॉमिनेशंस शुरू हो गए हैं।
मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड IT (MeitY) ने अवॉर्ड्स की घोषणा करते हुए बताया कि ‘नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड’ का मकसद उन अलग-अलग प्रतिभाओं और विचारों का सम्मान करता है, जो भारत के विकास और संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं। जो क्रिएटर्स डिजिटल दुनिया में सकारात्मक सामाजिक बदलाव के अलावा इनोवेशन और क्रिएटिविटी को बढ़ावा दे रहे हैं, यह अवॉर्ड उनके लिए है।
इस बार Instagram पर नहीं होगा चुनावी प्रचार, मार्क जुकरबर्ग ने लगाई रोक
MyGov India की ओर से मिलेगा अवॉर्ड
आधिकारिक बयान में मिनिस्ट्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार क्रिएटर इकोनॉमी के प्रभाव और सामाजिक बदलाव में इसके सहयोग का जिक्र करते रहे हैं। इसी दिशा में कदम बढ़ाते हुए अब MyGov India की ओर से नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड की घोषणा की गई है। यह अवॉर्ड डिजिटल इनोवेॉर्स और कंटेंट क्रिएटर्स को पहचान देगा।
क्रिएटर्स अवॉर्ड के लिए ऐसे करें अप्लाई
नेशनल क्रिएटर्स अवॉर्ड्स के लिए इनफ्लुएंसर्स या क्रिएटर्स MyGov वेबसाइट पर अप्लाई कर सकते हैं और नीचे दिख रहे स्टेप्स फॉलो करने होंगे।
– सबसे पहले https://innovateindia.mygov.in/national-creators-award-2024/ वेबसाइट पर जाएं।
– इसके बाद नीले रंग के ‘Nominate Now’ बटन पर क्लिक करना होगा।
– यहां नाम और राष्ट्रीयता बताने के बाद आपको OTP की मदद से लॉगिन करना होगा।
– यहां आपको सही कैटेगरी सेलेक्ट करने के बाद अपनी जानकारी देनी होगी और सोशल मीडिया अकाउंट्स के लिंक शेयर करने होंगे।
– आखिर में आपको Apply पर क्लिक करना पड़ेगा।
DigiLocker में सुरक्षित रखें अपने सारे जरूरी डॉक्यूमेंट्स, यह है अपलोड करने का तरीका
इन कैटेरीज में मिलेंगे क्रिएटर्स अवॉर्ड्स
सरकार जिन कैटेगरीज में अवॉर्ड देने वाली है उनकी लिस्ट में बेस्ट स्टोरीटेलर अवॉर्ड, द डिसरप्टर ऑफ द इयर, सेलिब्रिटी क्रिएटर ऑफ द इयर, ग्रीन चैंपियन अवॉर्ड, बेस्ट क्रिएटर फॉर सोशल चेंज और मोस्ट इंपैक्टफुल एग्री क्रिएटर वगैरह शामिल हैं। इनकी लिस्ट आप MyGov वेबसाइट पर दे सकते हैं। इनके लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट 21 फरवरी है।