Friday, December 20, 2024
Google search engine
HomeSportsरोहित ही बन गए हैं मुंबई की सबसे बड़ी कमजोरी! साथी खिलाड़ी...

रोहित ही बन गए हैं मुंबई की सबसे बड़ी कमजोरी! साथी खिलाड़ी ने दिया चौंकाने वाला बयान


Image Source : PTI
Rohit Sharma

IPL: मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा का प्रदर्शन आईपीएल 2023 में खास नहीं रहा है। उनकी बल्लेबाजी पर लगातार सवाल उठ रहे हैं। पारी की शुरुआत करते हुए रोहित से उम्मीद रहती है कि वो अपनी टीम को अच्छी शुरुआत देंगे, लेकिन वो पिछले कुछ समय से मुंबई इंडियंस की सबसे बड़ी कमजोरी बन चुके हैं। इसी बीच रोहित के ही एक साथी खिलाड़ी ने उनको लेकर एक बड़ा बयान दिया है।

रोहित की फॉर्म से परेशान मुंबई? 

मुंबई इंडियंस के ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन ने सोमवार को टीम के कप्तान रोहित शर्मा की फॉर्म को लेकर चल रही चिंताओं को खारिज कर दिया जो मौजूदा सीजन में बल्ले से उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं। अब तक खेले गए 10 मैच में रोहित ने 18.39 की औसत से केवल एक अर्धशतक के साथ 184 रन बनाए हैं। मुंबई इंडियंस छठे स्थान पर है और मंगलवार को वानखेड़े स्टेडियम में टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर से भिड़ेगी तो सभी की निगाहें रोहित पर होंगी। 

नहीं है कोई चिंता- ग्रीन

मुंबई इंडियंस की टीम में रोहित की फॉर्म पर कोई चर्चा होने के बारे में पूछे जाने पर ग्रीन ने कहा कि बिल्कुल नहीं। उन्होंने कहा कि रोहित एक दिग्गज हैं, विशेष रूप से मुंबई के साथ और उसने अपने करियर में जो कुछ भी किया है उसे देखते हुए, हम असल में उसका समर्थन करते हैं। वह कभी भी फॉर्म में वापसी कर सकते हैं। उसने कुछ मैचों में अच्छी बल्लेबाजी की है, शीर्ष पर अच्छी लय दिखाई है इसलिए हम उसका पूरी तरह से समर्थन कर रहे हैं। 

रोहित की जगह की थी ओपनिंग

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में रोहित की जगह लेने वाले ग्रीन ने कहा कि वह अपनी टीम के लिए किसी भी क्रम पर बल्लेबाजी करके खुश हैं। उन्होंने कहा कि उम्मीद है कि शुरुआती 10 मैच में हमने जो कुछ भी सीखा है, वह हमें उस (बाद के) हिस्से के लिए अच्छी स्थिति में रखेगा। कमेंट्री छोड़कर टीम से जुड़े आरसीबी के बल्लेबाज केदार जाधव ने कहा कि इंपेक्ट प्लेयर नियम ने कुछ चीजों को बदल दिया है। उन्होंने कहा कि इंपेक्ट प्लेयर नियम ने टीमों और खिलाड़ियों को बहादुर और निडर बना दिया है। उनके पास अब एक अतिरिक्त बल्लेबाज है इसलिए जाहिर है कि वे अब अधिक स्वच्छंद होकर खेल रहे हैं और 180 के बजाय 200 से अधिक रन बन रहे हैं। 

Latest Cricket News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Cricket News in Hindi के लिए क्लिक करें खेल सेक्‍शन





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments