मुंबई: विक्की कौशल (Vicky Kaushal) इन दिनों खूब चर्चा में हैं. कभी अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ का प्रमोशन कर रहे हैं तो कभी अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ की रिलीज डेट बता रहे हैं. विक्की कौशल, भूमि पेडनेकर और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘गोविंदा नाम मेरा’ 16 दिसंबर को डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को लेकर विक्की जमकर प्रमोशन कर रहे हैं. रियलिटी शोज के अलावा सोशल मीडिया पर भी धूम मचा दी है. विक्की ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर कर कैप्शन में लिखा ‘देवियों सज्जनों’ तो फैंस पूछने लगे अमिताभ बच्चन के शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC 14) पर पहुंच गए क्या ?
दरअसल, विक्की कौशल ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर के डिजाइनर कोट पैंट पहने हुए डैशिंग तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में गॉगल्स लगाए विक्की का अंदाज फैंस का दिल लूट लेने वाला है. विक्की ने कैप्शन में सिर्फ ‘देवियों-सज्जनों… !!!’ लिखा. इसके साथ ही ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो की ट्यून भी लगाई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Amitabh bachchan, Kaun banega crorepati, KBC, Vicky Kaushal
FIRST PUBLISHED : December 13, 2022, 19:13 IST