Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetवीवो 31 मई को लॉन्च करेगा Vivo S17 सिरीज, 512GB स्टोरेज और...

वीवो 31 मई को लॉन्च करेगा Vivo S17 सिरीज, 512GB स्टोरेज और कैमरे में मिलेगा OIS का फीचर


Image Source : फाइल फोटो
इस सिरीज के दोनों ही स्मार्टफोन कैमरा सेंट्रिक स्मार्टफोन होंगे।

vivo s17 series launch Date : स्मार्टफोन मेकर कंपनी वीवो बहुत जल्द एक नई सिरीज को लॉन्च करने जा रही है। वीवो 31 मई को अपनी S17 सिरीज को लॉन्च करेगी। फिलहाल अभी यह सिरीज ग्लोबली लॉन्च नहीं होगी। कंपनी Vivo S17 सिरीज को सिर्फ चीन में लॉन्च करेगी। इस सिरीज को लेकर अभी तक जो जानकारी मिली है उसके मुताबिक इसमें दो स्मार्टफोन Vivo S17 और Vivo S17 Pro लॉन्च किए जाएंगे। 

अगर आप वीवो का एक नया स्मार्टफोन लेने का प्लान कर रहे हैं तो कुछ दिन वेट कर सकते हैं। ऐसी उम्मीद है कि कंपनी चीन में लॉन्च के बाद इसे दूसरे देशों के यूजर्स के लिए जल्द बाजार में लॉन्च करेगी। लीक्स की मानें तो S17 में ग्राहकों को स्नैपड्रैगन 782 प्रोसेसर मिलने वाला है। आइए जानते हैं इस सिरीज के स्मार्टफोन के संभावित स्पेसिफिकेशन्स के बारे में..

Vivo S17 और S17 Pro की स्पेसिफिकेशन्स

Vivo S17 Display: अभी तक जो लीक्स सामने आई हैं उसके मुताबिक S17 और S17 Pro में कर्व्ड ऐज वाली एफएचडी+ डिस्प्ले मिलेगी जिसका साइज 6.78 इंच होगा। डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। 

Vivo S17 Series Processor: S17 मॉडल में यूजर्स को Snapdragon 782 प्रोसेसर तो वहीं ग्राहकों को S17 Pro मॉडल में Dimensity 8200 का प्रोसेसर मिल सकता है। 

Vivo S17 Series Storage: Vivo S17 को कंपनी ने  8GB/12GB रैम व 128GB/256GB दो वेरिएंट में लॉन्च किया है। वहीं आपको S17 Pro में 16GB की रैम और 512GB की स्टोरेज मिलेगी।

Vivo S17 Series Camera: S17 में 64MP प्राइमरी कैमरा मिलेगा जो OIS को सपोर्ट करेगा।  S17 Pro में प्राइमरी कैमरा 50MP का होगा। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए दोनो स्मार्टफोन में 50MP का कैमरा देखने को मिलेगा। 

Vivo S17 Series Battery: S17 में कंपनी ने 4,500mAh की बैटरी दी है जो  66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है जबकि वहीं S17 Pro में 4,600mAh की बैटरी दी गई है। इसमें चार्जर 80W का मिलेगा। 

यह भी पढ़ें- नोकिया ने मचाया धमाल, 1 साल की फ्री रिप्लेसमेंट पॉलिसी के साथ लॉन्च किया Nokia C32





Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments