Friday, February 7, 2025
Google search engine
HomeNationalशहादत को नमन: 9 KM लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, वीरांगना रही साथ,...

शहादत को नमन: 9 KM लंबी तिरंगा यात्रा निकाली, वीरांगना रही साथ, बुलंद हौंसले के साथ लगाए जयकारे



झुंझुनूं. देश की रक्षार्थ राजस्थान के एक और रणबांकुरे नायब सूबेदार देवकरण सिंह बुरड़क (Devkaran Singh Burdak) ने अपने प्राण न्योछावर कर दिए. देवकरण सिंह शेखावाटी के झुंझुनूं जिले के मलसीसर उपखंड की कालियासर ग्राम पंचायत के ढाणी बुरकड़ान के रहने वाले थे. वे कारगिल (Kargil) की ऊंची पहाड़ी पर ऑपरेशन रक्षक (Operation Rakshak) के तहत ड्यूटी कर रहे थे. सांस लेने की तकलीफ होने पर उन्हें एयर लिफ्ट कर मिलट्री अस्पताल लाया गया. वहां पर उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो उन्हें हायर सेंटर मिलट्री अस्पताल उधमपुर भेजा गया. लेकिन वहां पर रविवार को सुबह वे शहीद हो गए. सोमवार को शहीद (Martyr) की पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन कर दी गई. रिपोर्ट- कृष्ण शेखावत.



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments