Sanju Samson : भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही वन डे सीरीज से विकेट कीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बाहर हो गए हैं। तीन मैचों की सीरीज के लिए पहले वे टीम में चुने गए थे, लेकिन बाद में जब पहला मैच शुरू होने वाला था, उससे ठीक पहले पता चला कि अब ऋषभ पंत वन डे सीरीज से बाहर हो गए हैं। टीम इंडिया के पास कीपिंग के लिए दो और विकल्प हैं, इसमें केएल राहुल और इशान किशन शामिल हैं। हालांकि पिछले लंबे अर्से से केएल राहुल ने टीम इंडिया के लिए वन डे में कीपिंग नहीं की है, लेकिन अब वे ये जिम्मेदारी निभाते हुए भी नजर आएंगे। इस बीच बांग्लादेश सीरीज से बाहर चले रहे संजू सैमसन के लिए मुश्किलें और भी बढ़ गई हैं। अभी तक उन्हें ऋषभ पंत के कारण लगातार टीम इंडिया से खेलने का मौका नहीं मिल पा रहा था, लेकिन अब एक और कंपटीटर मैदान में आ गया है।
Sanju Samson
केएल राहुल बांग्लादेश के खिलाफ निभाएंगे कीपिंग की भी जिम्मेदारी
केएल राहुल ने लंबे समय बाद भारतीय टीम के लिए कीपिंग की जिम्मेदारी निभाई। वैसे तो वे ठीक से काम कर रहे थे, लेकिन जब बांग्लादेश के नौ विकेट गिर गए थे, उसके बाद जब आखिरी जोड़ी मैदान पर थी, तब एक कैच उठा और केएल राहुल उसे लपकने के लिए भी तैयार थे, लेकिन गेंद हाथ में आई और उसके बाद छिटककर नीचे गिर गई। ये एक ऐसा मौका था कि अगर राहुल लपक लेते तो भारतीय टीम मैच जीत चुकी होती, लेकिन उसके बाद आखिरी जोड़ी ने कमाल की बल्लेबाजी की और मैच भारत के हाथ से खींच लिया। केएल राहुल ने कहा भी था कि उन्हें मिडल आर्डर में बल्लेबाजी और कीपिंग की जिम्मेदारी उठाने के लिए कहा गया है। ऐसे में अब माना जाना चाहिए कि केएल राहुल ही बांग्लादेश के खिलाफ बचे हुए मैचों में कीपिंग करते हुए दिखेंगे।
ऋषभ पंत की जगह नहीं मांगा गया है रिप्लेसमेंट
खास बात ये भी है कि टीम इंडिया मैनेजमेंट ने साफ कर दिया है कि ऋषभ पंत की जगह किसी रिप्लेसमेंट की मांग नहीं की गई है। यानी एक मौका था कि संजू सैमसन भारतीय टीम में ऋषभ पंत की जगह वे टीम इंडिया में एंट्री पा सकते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पाया। हालांकि अभी नई सेलेक्शन कमेटी का गठन होना है। माना जा रहा कि इसी महीने नई सेलेक्शन कमेटी सामने आ जाएगी। उसके बाद भारत और श्रीलंका के बीच होने वाली सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है। हो सकता है कि उसमें संजू सैमसन को मौका मिले। लेकिन अगर टीम मैनेजमेंट ने ये तय कर लिया है कि केएल राहुल ही विश्व कप 2023 तक कीपिंग की भी अतिरिक्त जिम्मेदारी निभाएंगे तो फिर संजू सैमसन के लिए मुश्किल हो सकती है। लेकिन यहां ये भी बात गौर करने वाली है कि केएल राहुल ने श्रीलंका के सीरीज के लिए रेस्ट मांगा है, यानी वे उस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे। देखना होगा कि क्या संजू सैमसन के लिए आगे किे रास्ते भारतीय टीम में खुलते हैं या नहीं।