Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeHealthसफेद शर्ट को इंक के दाग ने कर दिया है कबाड़? सिरका,...

सफेद शर्ट को इंक के दाग ने कर दिया है कबाड़? सिरका, बेकिंग सोडा भी हो गया है फेल, इस विधि से 2 मिनट में दूर करें स्टैंस


हाइलाइट्स

इस दाग को हटाने के लिए डीनेचर्ड अल्कोहल या मीथाइलेटेड स्प्रीट की जरूरत होती है.
डीनेचर्ड अल्कोहल हार्डवेयर की दुकान में मिलेगा जिसे कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है.

How to Remove Pen Ink Stains from White Shirt: सफेद शर्ट या जींस पर बॉल पेन के इंक के दाग लगने का मामला बहुत कम ही आता है लेकिन अगर किसी शर्ट पर बॉल पेन का दाग लग गया तो इसे हटाना लगभग नामुमकिन है. हालांकि अक्सर लोग कपड़े पर दाग को हटाने के लिए वेनेगर, बेकिंग सोडा, नींबू आदि का सहारा लेते हैं और इन घरेलू चीजों से कुछ दाग को हटाया भी जा सकता है लेकिन बॉल पेन के इंक का दाग हटाना इन चीजों से नामुमकिन है. ऐसे में आखिर कौन सा तरीका है जिससे इंक के दाग को आसानी से हटाया जा सकता है. अगर आप इसे जानना चाहते हैं और सिरका और बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करके थक चुके हैं तो यहां बताए जा रहे इस नई तरकीब को जरूर अपनाएं.

ऐसे चुटकी में हटाएं इंक के दाग

इस दाग को हटाने के लिए डीनेचर्ड अल्कोहल या मीथाइलेटेड स्प्रीट की जरूरत होती है. डीनेचर्ड अल्कोहल हार्डवेयर की दुकान में मिलेगा जिसे कई चीजों में इस्तेमाल किया जाता है. आप हार्डवेयर की दुकान से डीनेचर्ड अल्कोहल खरीद सकते हैं. इसके बाद आपको कुछ कॉटन बॉल, थोड़ा सा दूध और सोपी वाटर की जरूरत होगी. अब पहले यह देख लें जिस शर्ट या जिंस पर बॉल पेन के इंक के दाग लगे हैं, वह वाशेबल है या नहीं. बहुत से कपड़े ऐसे होते हैं जो वाशेबल नहीं होते. हालांकि ऐसे कपड़े बहुत कम होते हैं. बहरहाल सफेद शर्ट से बॉल पेन से निकले इंक का दाग हटाने के लिए एक बाउल में थोड़ा सा डिनेचर्ड अल्कोहल ले लें और दाग वाले कपड़े को सामने रख लें. इसके बाद एक कॉटन बॉल में डिनेचर्ड अल्कोहल को डूबा दें. जब इसमें अल्कोहल डूब जाए तो इसे दाग वाले हिस्से में रब करें.

जब कॉटन बॉल में दाग आने लगे तो इसे फेंक दें और दूसरा कॉटन बॉल लें और उसी तरह इसमें अल्कोहल लगाकर इसे कपड़े पर रब करें. जब तक दाग खत्म न हो जाए तब तक ऐसा करते रहे. हालांकि इसके बावजूद कुछ दाग रह ही जाएंगे. अब बाकी बचे डिनेचर्ड अल्कोहल को दाग वाले हिस्से पर उड़ेल दें. इसके बाद सूखा दें. अगर अब भी पूरी तरह दाग नहीं गया तो इसे नमक से रब करें और फिर दूध में दाग वाले इस हिस्से को डूबा दें. अगले दिन इसे ठंडे पानी से साफ कर लें और फिर वाशिंग मशीन में दे दें. आपके कपड़े बिल्कुल पहले जैसे हो जाएंगे.

कपड़े से कब हटाएं दाग

अगर आपके शर्ट या किसी अन्य कपड़े पर बॉल पेन के इंक के दाग आ गए हैं तो इसका इंतजार न करें बल्कि तुरंत इसे प्रक्रिया के तहत साफ करें. ध्यान रहें अगर आप इसे कुछ दिन तक छोड़ देंगे तो कोई तरकीब काम नहीं करेगा. इसलिए जैसे ही दाग लगे इसे साफ करना शुरू कर दें.

इसे भी पढ़ें-आंतों में जमा गंदगी को क्लीन आउट कर देंगे ये 3 मामूली जूस, पेट के हर कोने में पहुंचेगी राहत, महीनों तक नहीं होगी दिक्कत
इसे भी पढ़ें-ब्लड शुगर को शूट कर सकता है कॉर्नफ्लेक्स, डायबिटीज वाले मरीज भूलकर भी न खाएं, अन्य भी कई नुकसान

Tags: Lifestyle, Tips and Tricks, Trending news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments