ऐप पर पढ़ें
School Closed in lakhimpur kheri: यूपी में सर्दी ने जमकर कहर बरपा रखा है। रविवार को शीतलहर ने लोगों ने कंपकंपी छुड़ा दी है। तराई क्षेत्र में सर्दी को लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। न्यूनतम पारा खिसककर पांच डिग्री तक पहुंच गया। अधिकतम पारा 16 डिग्री रहा। सर्दी व शीतलहर के चलते कक्षा एक से 12 तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक छुट्टी घोषित कर दी गई है। डीएम के निर्देश पर बीएसए व डीआईओएस ने अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिया है। रविवा को दिन भर धुंध छाई रही। सर्द हवाओं ने लोगों को कंपाया। दोपहर बाद लोगों को धूप निकलने की उम्मीद थी लेकिन धूप न निकलने से सर्दी का सितम और बढ़ गया। मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले चार दिनों तक मौसम ऐसे ही रहेगा।
रविवार को सुबह से ही आसमान में घना कोहरा छाया रहा। पहाड़ों से आ रही बर्फीली हवाओं ने कंपाया। दोपहर बाद भी कोहरे की धुंध छाई रही। हाईवे पर लाइट जलाकर वाहन चले। जरूरी काम से घरों से निकले लोग गर्म कपड़े पहने रहे इसके बाद भी सर्द हवाओं से कंपकंपी छूटती रही। अलाव के पास बैठकर लोगों ने सर्दी से बचाव किया। रविवार को सुबह जिले का तापमान पांच डिग्री तक पहुंच गया। मौसम के जानकार बताते हैं कि आने वाले तीन चार दिनों तक ऐसे ही कड़ाके की सर्दी रहेगी। दिन में धूप निकल सकती है लेकिन सर्दी से राहत नहीं मिलेगी। वहीं सुबह व शाम को सर्दी का सितम ज्यादा रहेगा। घने कोहरे के बीच सर्द हवाओं के चलने से सर्दी बढ़ेगी। डाक्टरों का कहना है कि घरों से निकलें तो सर्दी से बचाव करते हुए निकलें।
दो दिन और बढ़ा स्कूलों में अवकाश
कक्षा आठ तक के स्कूलों में 15 जनवरी तक अवकाश किया गया था लेकिन सर्दी व शीतलहर को देखते हुए डीएम ने 17 जनवरी तक स्कूलों में अवकाश बढ़ा दिया है। बीएसए प्रवीण तिवारी ने जारी आदेश में कहा है कि कक्षा आठ तक के सभी बोर्ड के स्कूलों में बच्चों का अवकाश 17 जनवरी तक रहेगा। वहीं डीआईओएस महेन्द्र प्रताप सिंह ने भी सर्दी व शीतलहर को देखते हुए डीएम के निर्देश पर इंटर तक के स्कूलों में 17 जनवरी तक बच्चों का अवकाश कर दिया है। डीआईओएस ने जारी आदेश में कहा है कि जिन स्कूलों में प्री-बोर्ड परीक्षाएं चल रही है उन स्कूलों के प्रधानाचार्य इन परीक्षाओं को अगली तिथि में कराएं। बच्चों को स्कूल न बुलाया जाए।