Last Updated:
Summer Beauty Tips: टमाटर सस्ते होने से भले किसान परेशान हों, लेकिन महिलाओं की मौज है. दादी-नानी के जमाने के नुस्खे का खूब इस्तेमाल हो रहा है. देसी टोनर बनाकर महिलाएं सुंदर बन रही हैं. आप भी जानें…
गर्मियों में सस्ते टमाटर से बनाएं ब्यूटी टोनर, बुंदेलखंडी नानी ने बताया नुस्खा
हाइलाइट्स
- महिलाएं टमाटर से देसी टोनर बनाकर सुंदर बन रहीं
- टमाटर में विटामिन-C और E स्किन को पोषण देते हैं
- यह नुस्खा सनबर्न से राहत और चमकदार त्वचा देता है
Beauty Tips: इस बार टमाटर के दाम बेहद कम हैं तो क्यों नहीं आप एक ऐसा नुस्खा अपनाएं जो आपको बेहद खूबसूरत बना देगा. अमूमन टमाटर महंगे होते हैं, ऐसे में जानकार भी इस उपाय को अपनाने से कतराते हैं. लेकिन, इस बार गर्मियों में इस नुस्खे का लोग खूब फायदा उठा रहे हैं. टमाटरों से प्राकृतिक ब्यूटी टोनर या फेस पैक बनाकर स्किन केयर में इस्तेमाल किया जा रहा है. पुराने जमाने में दादी-नानी सुंदर दिखने के लिए ये नुस्खा अपनाती थीं.
विटामिन-C और E से भरपूर
टमाटर में मौजूद विटामिन-C और विटामिन-E स्किन को पोषण देने में मदद करते हैं. बुंदेलखंड की महिलाओं में वर्षों से यह परंपरा रही है कि गर्मियों में अतिरिक्त टमाटरों से फेस पैक और हैंड-फुट टोनर तैयार किया जाता है. लोकल 18 से बातचीत में बुंदेलखंड की एक बुजुर्ग महिला ने बताया कि इस घरेलू नुस्खे का उपयोग लंबे समय से किया जा रहा है. एक मध्यम आकार के टमाटर को पीसकर उसमें एक छोटा चम्मच हल्दी मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे, हाथ और पैरों पर 10-15 मिनट तक लगाएं और फिर ठंडे पानी से धो लें.
सनबर्न से राहत और चमकदार त्वचा
इस पेस्ट का इस्तेमाल सप्ताह में दो बार किया जा सकता है. यह न सिर्फ स्किन को निखारता है, बल्कि तेज धूप से होने वाले सनबर्न से भी राहत देता है. बुंदेलखंडी नानी के अनुसार, यह पूरी तरह प्राकृतिक उपाय है और किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट से मुक्त है.
देसी नुस्खे में छिपा है सौंदर्य का रहस्य
बाजार के केमिकल युक्त उत्पादों की तुलना में यह देसी तरीका सस्ता, सुरक्षित और असरदार है. ऐसे में गर्मियों में सस्ते टमाटरों का यह उपयोग न सिर्फ त्वचा को संवार सकता है बल्कि परंपराओं से भी जोड़े रखता है.
Disclaimer: इस खबर में दी गई दवा/औषधि और स्वास्थ्य से जुड़ी सलाह, एक्सपर्ट्स से की गई बातचीत के आधार पर है. यह सामान्य जानकारी है, व्यक्तिगत सलाह नहीं. इसलिए डॉक्टर्स से परामर्श के बाद ही कोई चीज उपयोग करें. Local-18 किसी भी उपयोग से होने वाले नुकसान के लिए जिम्मेदार नहीं होगा.