Thursday, November 7, 2024
Google search engine
HomeNationalसीएमआर में टेबल में टकराने से चोटिल हुए सीएम, दोनो पैर हुए...

सीएमआर में टेबल में टकराने से चोटिल हुए सीएम, दोनो पैर हुए चोटिल


जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत चोटिल होने के बाद राजधानी जयपुर के एसएमएस हॉस्पिटल उपचार के लिए पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें जांच और इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी, लेकिन 7 दिनों के लिए बेड रेस्ट की खास तौर पर सलाह दी है. मुख्यमंत्री हॉस्पिटल में करीब एक घंटे से तक रुके जहां उन्होंने उपचार लिया. सीएमआर में टेबल से टकराने से उनके दोनो पैरों में चोट आई थी.

एसएमएस मेडिकल कॉलेज प्राचार्य राजीव बगरहट्टा ने बताया कि मुख्यमंत्री के दाएं अंगूठे के नाखून में चोट आई है, जबकि बाएं पैर में फ्रैक्चर हुआ है. इसी को देखते हुए इमरजेंसी में फर्स्ट एड दिया गया. साथ ही अंगूठे का नाखून मुड़ा है, जिसे प्लास्टिक सर्जन राकेश जैन ने स्टिच करके जोड़ा है. वहीं, बाएं पैर में फ्रैक्चर होने के कारण ऑर्थोपेडिक कंसलटेंट अनुराग धाकड़ ने प्लास्टर किया है.

डॉक्टरों ने मुख्यमंत्री को हिदायत दी है कि पैर में जख्म और फ्रैक्चर होने के कारण किसी तरह का मूवमेंट न किया जाए. ऑर्थोपेडिक सर्जन की सलाह के मुताबिक 7 दिन तो उन्हें रेस्ट करना ही चाहिए. इसके बाद रिपोर्ट के आधार पर देखा जाएगा. चोट लगने से खून बहा है और घबराहट हुई थी, लेकिन सभी चीजों पर काबू पा लिया गया है. सीएम को पहले से भी हार्ट से जुड़ी हुई समस्या हुई थी. मेडिकल टीम नियमित तौर पर मुख्यमंत्री की देखभाल करेगी.

टल सकती है गहलोत-पायलट विवाद पर कांग्रेस की अहम बैठक, 2 फॉर्मूले पर हो रहा विचार 

मुलाकात को पहुंचे कई मंत्री-विधायक
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चोटिल होने की सूचना प्राप्त होते ही कई मंत्री-विधायक उनसे मुलाकात करने के लिए अस्पताल पहुंच गए. कैबीनेट मंत्री शांति धारीवाल, चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा, मंत्री भजन लाल जाटव, मंत्री महेश जोशी इसमें मुख्य रुप से शामिल रहे. साथ ही सीएम की पत्नि सुनिता गहलोत, पोत्री काश्वनी भी इस दौरान मौजूद रहे. इधर सीएम के चोटिल होने के कारण कल प्रस्तावित कैबिनेट बैठक टल सकती है. कैबिनेट मंत्री शांति धारीवाल ने मीडिया से बातचीत में इसके आसार जताए.

कैबिनेट बैठक टलने के आसार
शांति धारीवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के चोटिल होने के कारण शुक्रवार को शायद कैबिनेट बैठक नहीं हो सकेगी. शांति धारीवाल ने कहा कि लगातार कई महीनों से मुख्यमंत्री दौरा कर रहे थे और भागदौड़ काफी हो गई थी. अब उन्हें थोड़ा रेस्ट करना होगा. शांति धारीवाल ने यह भी कहा कि डॉक्टर ने भले ही रेस्ट की सलाह दी है, लेकिन वह रेस्ट करने वाले नहीं हैं. सीएम गहलोत रेस्ट के बजाए घर से ही काम कर सकेंगे. दिल्ली जाने को लेकर शांति धारीवाल ने कहा अभी कुछ कहा नहीं जा सकता और मुझे इस बारे में जानकारी नहीं, जबकि पीसीसी चीफ डोटासरा ने कहा कि सीएम को कुछ दिन जरूरी तौर पर रेस्ट किया जाना जरूरी है.

Tags: Chief Minister Ashok Gehlot, Jaipur news, Rajasthan news



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments