Sunday, December 22, 2024
Google search engine
HomeNationalसुहागरात से पहले ही दुल्हन ने दिखाया असली रूप, आधी रात को...

सुहागरात से पहले ही दुल्हन ने दिखाया असली रूप, आधी रात को साथियों को बुलाकर दिया खेल


ऐप पर पढ़ें

यूपी के मैनपुरी में शादी का जो किस्सा इस बार आया है उसने सभी को हैरत में डाल दिया है। बारात के बाद यहां आई नई-नवेली दुल्हन के कारनामे ने सभी को चौंका दिया। दूल्हा और उसके घर वाले सुहागरात की तैयारी कर रहे थे। इससे पहले ही दुल्हन ने अपनी असली रूप दिखा दिया। दुल्हन ने सुहागरात से पहले अपने साथियों को बुलाया और इसके बाद सोना-चांदी लेकर आधी रात को फरार हो गई। सुबह जब दूल्हे को दुल्हन कमरे में नहीं दिखी तो उसने खोजबीन शुरू की। उसके बाद दूल्हा अपनी ससुराल पहुंची। ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट करके भगा दिया। घटना की तहरीर पर कुर्रा पुलिस ने दुल्हन और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

कुर्रा थाना क्षेत्र के ग्राम नगला तुला निवासी सतीश पुत्र जहान सिंह ने शुक्रवार को तहरीर देकर शिकायत की कि एक जून 2023 को शाहजहांपुर जनपद के कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम चामरखास निवासी राधाकृष्ण पुत्र रामौतार ने 50 हजार रुपये लेकर सीमा पुत्री कल्लू निवासी हितमापुर थाना रोजा जनपद शाहजहांपुर के साथ शिव मंदिर में शादी कराई थी। शादी के वीडियो और फोटो भी बनाए गए। 4 जून को वह पत्नी सीमा को लेकर गांव आ गया। गांव आने पर उसकी पत्नी को सोने चांदी के जेवरात तथा 15 हजार रुपये उपहार में नकद दिए। 4 जून की रात सुहागरात से पहले उसकी पत्नी सीमा सोने-चांदी के आभूषण, नकदी लेकर शादी कराने वाले राधाकृष्ण, कलक्टर पुत्र होशियार निवासी टिकुरी थाना मदनापुर शाहजहांपुर, मुनेंद्र पुत्र धनपाल, जयवीर सिंह पुत्र धनपाल निवासी खंडसार थाना कटरा जनपद शाहजहांपुर के साथ भाग निकली।

इन आरोपियों पर दर्ज हुआ केस

पीड़ित ने कहा कि जब वह पत्नी सीमा से सोने की कनही, सोने की चेन, चार अंगूठी, चार चूड़ी, मंगलसूत्र, चांदी की पायलें और 15 हजार रुपये वापस लेने गया तो इन आरोपियों ने जान से मारने की धमकी दी और उसे भगा दिया। पत्नी को भी ये आरोपी वापस नहीं कर रहे। पुलिस ने घटना की तहरीर पर सीमा, कल्लू, राधाकृष्ण, कलक्टर, मुनेंद्र और जयवीर के खिलाफ आईपीसी की धारा 406, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।

 



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments