Thursday, March 13, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैटेलाइट कॉलिंग वाला जबर्दस्त फोन, मिलेगा अनब्रेकेबल डिस्प्ले, सुपरफास्ट चार्जिंग भी

सैटेलाइट कॉलिंग वाला जबर्दस्त फोन, मिलेगा अनब्रेकेबल डिस्प्ले, सुपरफास्ट चार्जिंग भी


ऐप पर पढ़ें

मार्केट में सैटेलाइट कॉलिंग वाले नए स्मार्टफोन की एंट्री हुई है। इस फोन को हुवावे ने लॉन्च किया है। इसका नाम Huawei Mate 60 Pro है। कंपनी का यह फोन 12जीबी रैम और 512जीबी के इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट में आता है। फोन में कंपनी OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम वाला कैमरा सेटअप दे रही है। इसके अलावा इस फोन में 120Hz तक के रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले दिया गया है। इसका डिस्प्ले अनब्रेकेबल ग्लास से प्रोटेक्टेड है। फोन में 88 वॉट की फास्ट चार्जिंग भी दी गई है। कंपनी ने इस फोन को अभी चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 6999 युआन (करीब 80,380 रुपये) है। यह फोन ग्रीन, सिल्वर, पर्पल और ब्लैक कलर ऑप्शन में आता है। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

कंपनी इस फोन में 6.82 इंच का फुल एचडी+ OLED LTPO डिस्प्ले दे रही है। यह डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कंपनी इसमें अनब्रेकेबल कुनलुन ग्लास ऑफर कर रही है। यह फोन 12जीबी रैम और 1टीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। फोन की मेमरी को माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 256जीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में धांसू ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

50MP कैमरा और 44W चार्जिंग वाला Vivo का नया फोन, मिलेगा 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले

इसमें 50 मेगापिक्सल के मेन लेंस के साथ एक 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल सेंसर और एक 48 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर शामिल है। फोन का मेन कैमरा OIS फीचर के साथ आता है। वहीं, 48 मेगापिक्सल के टेलिफोटो लेंस में कंपनी OIS के साथ 100x डिजिटल जूम भी ऑफर कर रही है। फोन का सेल्फी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और यह HDR को सपोर्ट करता है। 

फोन में दी गई बैटरी 5000mAh की है। यह बैटरी 88 वॉट की वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। इसके अलावा इस फोन में 50 वॉट की वायरलेस चार्जिंग भी दी गई है। फोन 20 वॉट की रिवर्स चार्जिंग चार्जिंग को भी सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए कंपनी इस फोन में वाई-फाई 5, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.2, एनएफसी, सैटेलाइट कॉलिंग और जीपीएस जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।  

50MP कैमरा और 44W चार्जिंग वाला वीवो का नया फोन, डिस्प्ले भी धांसू



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments