Friday, January 10, 2025
Google search engine
HomeTech & Gadgetसैलरी ऐप सब्सक्रिप्शन में खत्म! अब फेसबुक और इंस्टा के लिए 699...

सैलरी ऐप सब्सक्रिप्शन में खत्म! अब फेसबुक और इंस्टा के लिए 699 रुपये, ऐसे बचाएं पैसे


टेक्नोलॉजी की इंसानी जीवन में इतना दखल हो चुका है कि इंसान घर वालों से ज्यादा वक्त इंस्टाग्राम रील्स पर पर खर्च कर देता है। साथ ही सैलरी खर्च हो रही है ऐप्स सब्सक्रिप्शन पर। हालांकि सवाल उठता है कि सोशल मीडिया ऐप के सब्सक्रिप्शन बिना न रहा जा रहा है और न ही उसे छोड़ा जा सकता है? ऐसे में क्या करना चाहिए।

किसका-किसका कराएं रिचार्ज

बता दें कि ट्विटर की ओर से हर माह 600 से 800 रुपये चार्ज किए जाते हैं। साथ ही इंस्टाग्राम और फेसबुक के हर माह 699 रुपये चार्ज किए जा रहे हैं। जबकि जियोसिनेमा पहले तक फ्री था। हालांकि अब जियोसिनेमा को 999 रुपये मंथली सब्सक्रिप्शन के साथ पेश किया जा रहा है। वही पहले से ही नेटफ्लिक्स के लिए के लिए हर माह करीब 800 रुपये का खर्च आता है। इसके अलावा अमेजन प्राइम वीडिओ और हॉटस्टार समेत अन्य ओटीटी ऐप्स का सब्सक्रिप्शन कराना होता है। इसके अलावा टेलीकॉम प्रोवाइडर जैसे एयरटेल और जियो का भी रिचार्ज कराना होगा। ऐसे में ऐप सब्सक्रिप्शन में आधे से ज्यादा सैलरी खर्च हो जाती है।

Facebook और Youtube की तरह अब Twitter से भी कमाई! Elon Musk ने बताया नुस्‍खा


अपनाएं ये जुगाड़
ऐसे में सवाल उठता है कि आखिर इसका निदान क्या है, तो यूजर्स को एक सिंगल रिचार्ज प्लान लेना चाहिए। जिसमें कम से कम 15 से 20 रिजार्ज एक साथ मिलते हैं। ऐसा ही एक ऐड ऑन रिचार्ज प्लान एयरटेल की तरफ से 148 रुपये में पेश किया जाता है। साथ ही यूजर्स को फैमिली प्लान लेना चाहिए। मतलब एक सिंगल रिचार्ज में 4 लोगों का एक साथ पोस्टपेड प्लान लेना चाहिए। इसमें जियो की ओर से 399 और 699 रुपये में फैमिली प्लान पेश किया जाता है।



Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments