ऐप पर पढ़ें
Vivo का एक नया फोन भारतीय बाजार में एंट्री करने के लिए तैयार है। हम बात कर रहे हैं Vivo T2 Pro की, जो वीवो की टी2-सीरीज का लेटेस्ट एडिशन होगा। बता दें कि कंपनी ने इस साल अप्रैल में भारत में Vivo T2 5G और Vivo T2x 5G स्मार्टफोन को लॉन्च किया था। दोनों फोन एंड्रॉयड 13 पर काम करते हैं और डुअल-कैमरा सेटअप के साथ आते हैं। Vivo T2 5G में फुल एचडी प्लस रिजॉल्यूशन और 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.38-इंच एमोलेड डिस्प्ले है, जबकि T2x 5G में 6.58-इंच का डिस्प्ले है। अब कंपनी वीवो टी2-सीरीज में Pro मॉडल के लॉन्च की तैयारी कर रही है। क्या होगा प्रो मॉडल में खास, चलिए जानते हैं…
8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा Vivo T2 Pro
91मोबाइल्स की रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी फिलहाल Vivo T2 Pro पर काम कर रही है और यह मीडियाटेक के ऑक्टा-कोर डाइमेंसिटी 7200 प्रोसेसर से लैस होगा। कहा जा रहा है कि फोन में 8GB रैम और 128GB/256GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा। माना जा रहा है कि यह स्मार्टफोन मौजूदा T2 सीरीज डिवाइसेस की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन और फीचर्स पैक करेगा। यह देखते हुए कि Vivo T2 Pro मौजूदा टी2-सीरीज डिवाइसेस की तुलना में बेहतर स्पेसिफिकेशन पेश करेगा, इसमें कोई संदेह नहीं है कि यह महंगा होगा।
ये भी पढ़ें- स्टॉक में आया ₹9999 का ये धांसू फोन, 28 दिन में बिक गए थे 10 लाख यूनिट्स
इसके अलावा, यह बताया जा रहा है कि Vivo T2 Pro भारत में विशेष रूप से Flipkart के माध्यम से बेचा जाएगा। फिलहाल, Vivo T2 Pro की लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। हम उम्मीद कर सकते हैं कि वीवो आने वाले कुछ दिनों में इसे भारत में लॉन्च करेगा।
Vivo T2 और T2x की कीमत और खासियत
बता दें कि Vivo T2 5G मॉडल स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसेर और T2x 5G स्मार्टफोन डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर से लैस है। दोनों फोन में 8GB तक रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज है। T2 5G में 64 मेगापिक्सेल का मेन रियर कैमरा है जिसके साथ 2M मेगापिक्सेल का बोकेह लेंस है। दूसरी ओर, T2x में 50 मेगापिक्सेल का मेन कैमरा और 2 मेगापिक्सेल का सेकेंडरी लेंस है।
ट्रांसपेरेंट इंफिनिक्स फोन GT 10 Pro की सेल कल, दो बार हो चुका है Out of Stock
इतनी है Vivo T2 और T2x मॉडल की कीमत
Vivo T2 5G में 16 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है, जबकि T2x 5G में 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा है। बैटरी की बात करें तो, T2 5G स्मार्टफोन 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4500mAh की बैटरी पैक करता है जबकि T2x 5G मॉडल 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh बैटरी पैक करता है। दोनों फोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉइड 13 पर चलते हैं और फनटचओएस 13 स्किन पर काम करते हैं। भारत में Vivo T2x 5G की कीमत 12,999 रुपये से शुरू होती है, जबकि Vivo T2 5G की कीमत 18,999 रुपये है।